बजट से पहले FIIs ने इन रेलवे शेयरों पर खेला बड़ा दांव, RVNL, RailTel जैसे नाम शामिल
बाजार में बिकवाली का माहौल चल रहा है. ऐसे में विदेशी निवेशकों ने कुछ शेयरों अपनी होल्डिंग को बढ़ा दी है. ये शेयर रेलवे से जुड़े हैं. आइए जानते हैं उन 4 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स के बारे में, जिनमें FIIs ने Q3 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
 
            FIIs increased Holding in this 4 psu stocks: रेलवे बजट 2025-26 करीब आ चुका है. करीब आते ही, रेलवे पीएसयू के शेयरों पर निवेशकों की नजर बढ़ रही है. इन सब के बीच FIIs ने भी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में इन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सरकार की रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता और 15-20 फीसदी कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने की उम्मीद है. जिसके चलते यह सेक्टर निवेश के लिए अट्रैक्टिव लग रहा है. आइए जानते हैं उन 4 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स के बारे में, जिनमें FIIs ने Q3 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
- मार्केट कैप: 85,496.2 करोड़ रुपये
 - शुक्रवार को शेयर का भाव 1.2 फीसदी बढ़कर 423.2 रुपये पर पहुंच गया था.
 - FIIs ने Q2 FY25 में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी से बढ़ाकर Q3 FY25 में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी कर दी है.
 - कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY25 में साल-दर-साल (YoY) 0.8 फीसदी घटकर 4,869 करोड़ रुपये हो गया.
 - नेट प्रॉफिट भी 18 फीसदी घटकर 303 करोड़ रुपये रहा.
 - पिछले एक साल में शेयर में 34 फीसदी और बीते एक महीने में इसमें 3.33 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
 

इसे भी पढ़ें- ये एयर प्यूरीफायर स्टॉक कर सकते हैं पोर्टफोलियो प्योर, टाटा समूह की कंपनी भी इस लिस्ट में शामिल
राइट्स लिमिटेड (RITES)
- मार्केट कैप: 12,483 करोड़ रुपये
 - शुक्रवार को शेयर का भाव 1.2 फीसदी बढ़कर 267.85 रुपये पर पहुंच गया था.
 - FIIs ने Q2 FY25 में 3.2 फीसदी हिस्सेदारी से बढ़ाकर Q3 FY25 में 3.34 फीसदी हिस्सेदारी कर दी है.
 - कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY25 में 7 फीसदी घटकर ₹541 करोड़ हो गया.
 - नेट प्रॉफिट भी 25.5 फीसदी घटकर 82 करोड़ रुपये रहा.
 - पिछले एक साल में इस शेयर में 24 फीसदी की गिरावट रही है और पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने लगभग 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
 

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel)
- मार्केट कैप: 12,340 करोड़ रुपये.
 - शुक्रवार को शेयर का भाव 1 फीसदी बढ़कर 395.2रुपये पर पहुंचा गया था.
 - FIIs ने Q2 FY25 में 3.05 फीसदी हिस्सेदारी से बढ़ाकर Q3 FY25 में 3.34 फीसदी हिस्सेदारी कर दी है.
 - कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY25 में 40.7 फीसदी बढ़कर 843 करोड़ रुपये हो गया.
 - नेट प्रॉफिट भी 7.4 फीसदी बढ़कर 73 करोड़ रुपये रहा.
 - पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 3 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है, वहीं एक साल में 12.87 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
 

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon)
- मार्केट कैप: 19,318 करोड़ रुपये
 - शुक्रवार को शेयर का भाव 0.4 फीसदी बढ़कर 211.6 रुपये पर पहुंच गया था.
 - FIIs ने Q2 FY25 में 3.94 फीसदी हिस्सेदारी से बढ़ाकर Q3 FY25 में 4.08 फीसदी हिस्सेदारी कर दी है.
 - कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY25 में 18 फीसदी घटकर ₹2,448 करोड़ हो गया.
 - नेट प्रॉफिट भी 18 फीसदी घटकर 206 करोड़ रुपये रहा.
 - पिछले एक साल में इस काउंटर में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. वहीं बीते एक महीने में भी 2.16 फीसदी की गिरावट रही है.
 

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
                                Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार
                                त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
                                इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
                                