गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत खुलता दिख सकता है भारतीय बाजार

भारतीय बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्ट से संकेत मिल रहे हैं कि बाजार आज तेजी से खुल सकता है. आइए ग्लोबल बाजारों के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी का हाल जानते हैं.

जानिए कैसा खुल सकता है आज भारतीय शेयर बाजार? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल भारतीय शेयर बाजार में भयंकर गिरावट देखी गई थी. चौतरफा बिकवाली देखा गई थी. पिछले कुछ दिनों से बाजार में बिकवाली या तो भारी वोलैटिलिटी हावी दिख रही है. तिमाही नतीजों से डेली कोई न कोई शेयर टूटते नजर आ रहे हैं और रॉकेट भी बन रहे हैं. आज भारतीय बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्ट से संकेत मिल रहे हैं कि बाजार तेजी से खुल सकता है. आइए ग्लोबल बाजारों के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी का हाल जानते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी मजबूत होकर कारोबार कर रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 18 अंक चढ़कर 24,543 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 12 अंक लुढ़कता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 28 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 25 अंकों गिरावट के साथ कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में 0.17 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. ताइवान के बाजार में भी 0.45 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कुल मिलाकर कहें तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिलता नजर आ रहा है.

क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 दोनों 0.1 फीसदी से कम की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.2 फीसदी की वृद्धि देखी गई.

कैसा रहा था कल का बाजार

कल यानी 22 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 930 अंक के गिरावट के साथ 80,220.72 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 309 अंक गिरकर 24,472.10 पहुंच गया. बाजार में महज 553 शेयरों में तेजी आई जबकि 3,264 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सभी सेक्‍टर लाल निशान में बंद हुए. सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया और पीएसयू बैंक 2-3 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत की गिरावट रही.