Global Market Update : जानें आज कैसा खुलेगा भारतीय बाजार?
कल के भयंकर गिरावट के बाद आज बाजार पर सभी कि निगाह रह सकती है. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से अच्छे सिगनल नहीं मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में कमजोरी में कारोबार कर रहा है. आइए ग्लोबल मार्केट सहित गिफ्ट निफ्टी में अपडेट को जानते हैं.
कल की बड़ी गिरावट से बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. निवेशक हताश-निराश दिख रहे हैं. निफ्टी साढ़े 4 महीने के निचले स्तरों पर लुढ़क गया है. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से अच्छे सिगनल नहीं मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में कमजोरी में कारोबार कर रहा है. आइए ग्लोबल मार्केट सहित गिफ्ट निफ्टी में अपडेट को जानते हैं.
एशियन बाजारों का अपडेट
- आज गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 26 अंक नीचे 23,617 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
- निक्केई 65 अंक कमजोर होकर कारोबार कर रहा है.
- सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.29 फीसदी लुढ़कर कारोबार कर रहा है.
- कोरिया का बाजार कॉस्पी 16 अंक ऊपर कारोबार रहा है.
- हैंग सेंग 18.92 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
- ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 78 अंको की गिरावट देखी जा रही है.
कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?
बुधवार को प्रमुख सूचकांकों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा, क्योंकि शेयर बाजार शुरुआती सत्र की तेजी को बरकरार रखने में असफल रहे तथा पिछले सप्ताह के चुनाव-प्रेरित तेजी में भी कमी आई. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में मामूली बढ़त हुई और नैस्डैक कंपोजिट में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
कैसा था कल का भारतीय बाजार?
कल बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. सेसेंक्स 984 अंकों की गिरावट के साथ 77,690 के स्तर पर बंद हुआ थी. निफ्टी भी 324 अंक फिसलकर 23,559 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 में तेजी और 27 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 6 में तेजी और 44 में गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो और मेटल में जमकर बिकवाली देखने को मिली थी.
Latest Stories
न सुर्खियों में, न चर्चा में… फिर भी मजबूत! SBI से सस्ता Bank of India क्यों खींच रहा है स्मार्ट निवेशकों का ध्यान
रेलवे से मिला ₹56.58 करोड़ का बंपर ऑर्डर, मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया वाले इस स्टॉक में आई 2% की तेजी
₹900 अरब का ऑर्डर, 1594% का रिटर्न… रेलवे बूम का बड़ा खिलाड़ी RVNL, जानिए क्यों टिकी निवेशकों की निगाहें
