Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, डॉलर की कमजोरी से बढ़ी चमक, जानें कितना हुआ महंगा
बुधवार सुबह घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोना और चांदी चढ़े, क्योंकि डॉलर कमजोर हुआ और दिसंबर में US Fed रेट कट की उम्मीदें बढ़ीं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड लगातार चौथे सत्र में मजबूत हुआ. भारतीय कमोडिटी मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली, तो कितनी है लेटेस्ट कीमत, यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त लगातार बनी हुई है. बुधवार (12 नवंबर) को भी घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला. डॉलर की कमजोरी और दिसंबर में यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से रेट कट की उम्मीदों ने इन कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया, जिससे आज भी इसकी कीमतें बढ़़ी हुई दिखी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 12 नवंबर को 0.34% बढ़कर ₹1,24,333 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे, यानी आज ये 400 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया, वहीं सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.62% उछलकर ₹1,55,645 प्रति किलो पर पहुंच गए. लिहाजा चांदी में 958 रुपये की बढ़त देखने को मिली.
रिटेल में क्या है हाल?
कैरेटलेन की वेबसाइट पर 22 कैरेट सोना 11819 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. वहीं बुलियन वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने की कीमत 124,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई. इनमें मामूली तेजी देखी गई. जबकि चांदी रिटेल में 460 रुपये महंगी होकर 155,840 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.

Source: Bulliions
इंटरनेशनल मार्केट में भी उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड लगातार चौथे सेशन में चढ़ा. आज स्पॉट गोल्ड 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 4,120 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. निवेशकों को उम्मीद है कि फेड रेट कट की संभावना को और मजबूत करेंगे. डॉलर इंडेक्स 99.46 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया है, जो गोल्ड के लिए पॉजिटिव संकेत है, क्योंकि डॉलर कमजोर होने पर सोना अन्य मुद्राओं में सस्ता हो जाता है.
Latest Stories
Groww IPO की शानदार एंट्री, 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, 1 लॉट पर निवेशकों ने कमाए 2100 रुपये
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयरों की जोरदार एंट्री, BSE पर 26% और NSE पर 28% की तेजी के साथ लिस्टिंग
बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा बढ़ा; IT शेयरों में रैली, तिमाही नतीजों के बाद BSE बना हीरो
