HAL vs BEL: कौन है डिफेंस का असली सरताज, किसमें कितना है दम, देखें ऑर्डर बुक से लेकर फाइनेंशियल ग्राफ
भारत सरकार की ओर से आत्मनिर्भर मिशन के तहत डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा दिए जाने और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इस सेक्टर के शेयरों में बंपर उछाल आया है. भविष्य में भी इस सेक्टर में काफी ग्रोथ की संभावना है. ऐसे में आज हम डिफेंस सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों एचएएल और बीईएल के बारे में बात करेंगे. हम जानेंगे कि किस कंपनी के ऑर्डर बुक और फाइनेंशियल ज्यादा मजबूत हैं.
HAL vs BEL: सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, और डिफेंस बजट में भारी बढ़ोतरी ने डिफेंस सेक्टर के शेयरों को आसमान पर पहुंचा दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इस सेक्टर के कई स्टॉक्स शेयर बाजार में तहलका मचा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL). दोनों ही रक्षा क्षेत्र की दिग्गज खिलाड़ी हैं. मई 2025 में रिकॉर्ड मार्केट कैपिटल के साथ ये निवेशकों के फेवरेट बन गए हैं. तो दोनों कंपनियों में कौन है ज्यादा दमदार, किसके पास है अधिक ऑर्डर और इनके शेयरों का कैसा है प्रदर्शन आइए नजर डालते हैं.
ऑर्डर बुक का बादशाह है HAL
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है. एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में इसका ऑर्डर बुक 95.4% बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 1.02 लाख करोड़ के नए मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट्स और 17,500 करोड़ के रिपेयर व ओवरहॉल कॉन्ट्रैक्ट्स शामिल हैं. हालांकि अगर इसके मुनाफे की बात करें तो चौथी तिमाही (Q4) में HAL थोड़ा लड़खड़ाता नजर आया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.7% लुढ़ककर ₹3,977 करोड़ हो गया. रेवेन्यू भी 7.2% गिरकर 13,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, वहीं EBITDA भी 10.3% कम हुआ और मार्जिन में 130 बेसिस पॉइंट की कमी आई है. फिर भी निवेशकों का भरोसा इस पर कायम है और जानकार भी HAL को लंबी अवधि के लिए बेहतर मान रहे हैं.
कौन-से हैं बड़े ऑर्डर?
रिपोर्ट के मुताबिक HAL के पास 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर, 240 AL-31FP इंजन, और 12 सुखोई-30 MKI जैसे बड़े ऑर्डर हैं. अगले 1-2 साल में 1 लाख करोड़ के और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
मुनाफे के रॉकेट पर सवार BEL
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो Q4 में इसने कमाल कर दिखाया है.
- इसका नेट प्रॉफिट 18.4% बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गया.
- EBITDA मार्जिन 30.8% तक पहुंच गया, जो अनुमान से बेहतर है.
- FY25 में BEL ने 18,715 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए जिससे इसका ऑर्डर बुक 71,650 करोड़ रुपये का हो गया.
किन प्रोडक्ट्स की है डिमांड?
रडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, और अकाश मिसाइल सिस्टम जैसे प्रोडक्ट्स के दम पर BEL निवेशकों का चहेता बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की बढ़ी ताकत, 300 करोड़ की पूंजी से प्रमोटर ग्रुप ने दिखाया भरोसा, रिलायंस इंफ्रा के शेयर उछले
शेयरों का कैसा है प्रदर्शन?
दोनों कंपनियों के शेयरों की बात करें तो HAL ने बीते 6 महीनों में 11.96% का रिटर्न दिया है. 2025 में अब तक ये 21.44% चढ़ा है. हालांकि 18 जून को इसके शेयर 0.50% की गिरावट के साथ 5,021.90 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. BEL के शेयरों पर नजर डालें तो इसने पिछले एक साल में 25.95% का रिटर्न दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में अब तक ये 34.44% बढ़ा है. आज कंपनी के शेयर मार्केट में गिरावट के चलते 0.22% लुढ़ककर 400.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
Latest Stories
Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार
त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
