Defense Stocks: BDL से लेकर HAL तक के शेयर बने रॉकेट, गिरावट से बाद आज क्यों उछले ये स्टॉक्स?

Defense Stocks: वित्त वर्ष 2026 के बजट आवंटन में 12.8 प्रतिशत फीसदी बढ़ाकर इसे 1.92 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया. मंगलवार के कारोबार में जेन टेक्नोलॉजीज और डेटा पैटर्न इंडिया के शेयर प्लैट नजर आए.

डिफेंस के शेयरों में तेजी. Image Credit: Money9live

Defense Stocks: डिफेंस के शेयरों में मंगलवार, 4 फरवरी को बंपर तेजी देखने को मिली. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) जैसे डिफेंस शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी आई. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते व्यापक बाजार में सुधार ने सेंटीमेंट को मजबूत किया.

रक्षा मंत्रालय के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को घटाकर वित्त वर्ष 2025 में 1.70 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था. यह कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर का 17 फीसदी है. वित्त वर्ष 2025 के संशोधित आंकड़े के आधार पर वित्त वर्ष 2026 के बजट आवंटन में 12.8 प्रतिशत फीसदी बढ़ाकर इसे 1.92 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: नेवी के लिए जहाज बनाने वाली ये कंपनी दे रही 9 रुपये का डिविडेंड, कमाया है इतना मुनाफा

इन डिफेंस शेयरों में तेजी

  • HAL के शेयर 4.64 फीसदी की उछाल के साथ 3,692.75 रुपये पर पहुंच गए. 2025 में अब तक यह शेयर 11 फीसदी नीचे आ चुका है.
  • BEL के शेयर 3.63 फीसदी की बढ़त के साथ 284 रुपये पर पहुंच गए. 2025 में अब तक यह शेयर 5 फीसदी टूट चुका है.
  • BDL के शेयर बीएसई पर 3.18 फीसदी चढ़कर 1,213 रुपये पर पहुंच गए. पिछले पांच सेशन में यह शेयर अभी भी 3 फीसदी नीचे है.
  • एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स 2.5 फीसदी बढ़कर 707.80 रुपये पर पहुंच गया. 2025 में अब तक यह शेयर 9 फीसदी नीचे आ चुका है.

मंगलवार के कारोबार में जेन टेक्नोलॉजीज और डेटा पैटर्न इंडिया के शेयर प्लैट नजर आए.

मेक इन इंडिया

2025-26 के डिफेंस एक्सपेंडिचर अलॉटमेंट वित्त वर्ष 26 में अनुमानित जीडीपी का 1.91 फीसदी होने का अनुमान है. यह नए हथियार सिस्टम, विमानों और युद्धपोतों की खरीद के लिए है. नोमुरा इंडिया ने कहा कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए, रक्षा मंत्रालय (MoD) ने घरेलू उद्योग से खरीद के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के अपने नए पूंजी खरीद बजट का 75 फीसदी निर्धारित किया है, जिसमें 25 प्रतिशत घरेलू हिस्सा भारतीय प्राइवेट सेक्टर के लिए रिजर्व है.