महंगे वेन्यू से लेकर फोटोग्राफी तक… बढ़ते शादी के खर्चों के बीच 1 करोड़ रुपये का बजट कैसे करें तैयार? देखें कैलकुलेशन

आजकल महंगे होटल, बड़े पैलेस, थीम-आधारित सजावट और डिजाइनर कपड़ों पर खुलकर खर्च करते हैं. इसी वजह से एक शादी पर 1 करोड़ रुपये तक खर्च होना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. designer outfits, jewellery, invitations, gift hampers, मेहमानों की व्यवस्था और live band या DJ जैसी चीजें मिलाकर पूरा बजट आसानी से 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. अब सवाल यह है कि 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हर महीने कितना निवेश करना चाहिए?

1-Crore Dream Wedding Image Credit: Canva

1-Crore Dream Wedding: आजकल भारत में शादियां पहले से कहीं ज्यादा भव्य और शानदार हो गई हैं. लोग महंगे होटल, बड़े पैलेस, थीम-आधारित सजावट और डिजाइनर कपड़ों पर खुलकर खर्च करते हैं. इसी वजह से एक शादी पर 1 करोड़ रुपये तक खर्च होना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. ऐसे में अगर आप भी अपने या अपने बच्चे की शानदार शादी का सपना देखते हैं, तो इसके लिए समय रहते पैसे बचाना और सही ढंग से निवेश करना बहुत जरूरी है.

शादी के बड़े खर्च कई हिस्सों में बंटें होते हैं. सबसे ज्यादा खर्च venue और decoration पर आता है, जिसमें लगभग 30 से 35 लाख रुपये लग जाते हैं. इसके अलावा प्री-वेडिंग शूट, candid photography और wedding film पर भी 3 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आ जाता है. बाकी चीजें जैसे designer outfits, jewellery, invitations, gift hampers, मेहमानों की व्यवस्था और live band या DJ जैसी चीजें मिलाकर पूरा बजट आसानी से 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है.

कितना निवेश करना होगा?

अब सवाल यह है कि 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हर महीने कितना निवेश करना चाहिए? वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि परिवारों को शादी से लगभग 8 से 10 साल पहले ही निवेश शुरू कर देना चाहिए. इसके लिए SIP यानी Systematic Investment Plan एक बेहतरीन तरीका है, क्योंकि इससे आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि निवेश करके बड़ा लक्ष्य पूरा कर सकते हैं.

अगर आप 10 साल में 1 करोड़ का कॉर्पस तैयार करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 43500 रुपये निवेश करने होंगे. 12 फीसदी के अनुमानित वार्षिक रिटर्न के हिसाब से 10 साल में आपका कुल निवेश करीब 52 लाख रुपये होगा और रिटर्न मिलाकर आपकी राशि लगभग 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. यह तरीका उन लोगों के लिए अच्छा है जो हर महीने इतनी रकम आराम से निकाल सकते हैं.

10 साल में 1 करोड़ ऐसे बनेगा

  • मासिक निवेश: 43500 रुपये
  • निवेश अवधि: 10 साल
  • अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी प्रति वर्ष
  • कुल निवेश: 5220000 रुपये
  • अनुमानित लाभ: 4886750 रुपये
  • कुल कॉर्पस: लगभग 10106750 रुपये

कम सैलरी पर भी बनेगा 1 करोड़ का कॉर्पस

लेकिन अगर आप 40–45 हजार रुपये महीने निवेश नहीं कर सकते, तो घबराएं नहीं. ऐसे में आप अपनी निवेश अवधि बढ़ा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप 15 साल की अवधि चुनते हैं, तो केवल लगभग 16000 रुपये मासिक निवेश करके भी आप 1 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. यानी समय जितना ज्यादा होगा, आपके ऊपर मासिक बोझ उतना कम पड़ेगा. SIP का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय में शानदार रिटर्न पा सकते हैं. हालांकि, equity mutual funds में बाजार का उतार-चढ़ाव रहता है, इसलिए थोड़ी जोखिम भी शामिल होती है.

ये भी पढ़ें: Ather 450X vs Ola S1 Pro Features: दोनों में कौन देता है बेहतर टेक्नोलॉजी और राइड एक्सपीरियंस? देखें कंपेरिजन