Gold Rate Today: डॉलर हुआ मजबूत तो सोना-चांदी फिसले, MCX पर जानें कहां पहुंचे भाव
सोने-चांदी में पिछले हफ्ते गजब की तेजी देखने को मिली थी. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत के पहले दिन ही इनके भाव लुढ़क गए. इसकी वजह डॉलर का मजबूत होना है. इसका असर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर देखने को मिला. तो क्या लेटेस्ट रेट, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी की तेजी पर हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिन सोमवार, 17 नवंबर को ब्रेक लग गया. डॉलर के मजबूत होने और ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों ने कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा दिया. जिसके चलते सोमवार को सुबह घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
सुबह 9:10 बजे MCX Gold दिसंबर फ्यूचर्स 0.21% टूटकर ₹1,23,300 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं MCX Silver दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट्स 0.38% गिरकर ₹1,55,424 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना चढ़ा हुआ नजर आया. ये 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 4,082 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.
रिटेल में कितनी है कीमत?
कैरेटलेन वेबसाइट के मुताबिक 17 नवंबर को 22 कैरेट सोना 11667 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को सोना 30 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 123,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 260 रुपये चढ़कर 156,450 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

Source: Bullions
डॉलर ने छीनी सोने की चमक
डॉलर इंडेक्स के 0.14% बढ़कर मजबूत होने से अन्य मुद्राओं में दबाव पड़ा है. इसी वजह से ग्लोबल डिमांड में नरमी आई है और कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
US डेटा पर भी नजर
इस हफ्ते बाजार की नजर US की अहम मैक्रो रिपोर्ट्स पर रहेगी. खासकर सितंबर के nonfarm payrolls डेटा पर, जो गुरुवार को आएगा. इन आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सेहत का अपडेट मिलेगा और साथ ही यह अंदाजा भी लगेगा कि फेडरल रिजर्व दिसंबर की पॉलिसी मीटिंग में क्या रुख अपना सकता है. फेड की नीतियों को सोने की कीमतों पर असर देखने को मिलेगा.
Latest Stories
भारत-अमेरिका ने LPG पर की पहली लॉन्ग टर्म डील, क्या रिश्तों आएगी एनर्जी, किन कंपनियों को मिलेगा फायदा?
भारत-अमेरिका व्यापार अंतिम चरण में, जानें कैसे हुआ मोल-भाव, क्या होगा शामिल और क्या बाहर?
US की टैरिफ राहत से भारत की बढ़ेगी कमाई! ‘एक्सपोर्ट में 2.5 से 3 अरब डॉलर तक की बंपर बढ़त संभव’- FIEO
