तिमाही नतीजों से बाजार में उबाल, कुछ शेयरों ने मारी बाजी, तो कुछ हुए धराशायी!
आज 29 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन में कंपनियों के पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों का शेयरों पर बड़ा असर दिखा. जहां Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में गिरावट देखी गई, वहीं Paradeep Phosphates और Waaree Energies के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई.

भारत की कुछ प्रमुख कंपनियों ने अपनी पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के बाद जहां कुछ कंपनियों ने निवेशकों को निराश किया, वहीं कुछ ने बेहतरीन प्रदर्शन करके निवेशकों का भरोसा जीता. Mazagon Dock Shipbuilders, Paradeep Phosphates और Waaree Energies के शेयरों में आज खास हलचल देखने को मिली. तेजी का आलम ये हुआ कि शेयर गिरते बाजार में भी 14 फीसदी तक चढ़ गए.
Mazagon Dock Shipbuilders
Mazagon Dock ने 28 जुलाई को Q1FY26 के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 452 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी तिमाही से लगभग 35 फीसदी कम है. हालांकि पिछली तिमाही (Q4 FY25) के मुकाबले मुनाफा करीब 39 फीसदी बढ़ा है. कंपनी की टोटल इनकम 2,626 करोड़ रुपये रही, जो सालाना 11 फीसदी ज्यादा है लेकिन पिछली तिमाही से 17 फीसदी कम है. इस कमजोर प्रदर्शन से निराश निवेशकों ने शेयर बेचे, जिससे शेयर की कीमत 5 फीसदी गिरकर 2,646 रुपये तक आ गई. पिछले 5 दिनों में शेयर 8 फीसदी गिर चुका है और पिछले एक महीने में 17 फीसदी तक नीचे आया है. हालांकि 2025 में अब तक यह करीब 20 फीसदी ऊपर है.
Waaree Energies
Waaree Energies ने भी 28 जुलाई को अपने नतीजे घोषित किए. कंपनी का Q1FY26 में नेट प्रॉफिट 745 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 394 करोड़ रुपये के मुकाबले 89 फीसदी अधिक है. कंपनी की टोटल इनकम 4,426 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल 30 फीसदी ज्यादा है. साथ ही, कंपनी ने 2,754 करोड़ रुपये का कैपेक्स करने की घोषणा की है, जिससे दो नए प्लांट्स लगाए जाएंगे. इन पॉजीटिव खबरों की वजह से शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई और यह 3,274 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 6 महीनों में शेयर ने 46 फीसदी की बढ़त दी है, जबकि 2025 में अब तक यह 13 फीसदी ऊपर है.
इसे भी पढ़ें- NSDL के IPO में कितना दम, क्या CDSL जैसे होगा कमाल ? जानें प्रॉफिट और डिमैट का बादशाह कौन
Paradeep Phosphates
Paradeep Phosphates ने अपने निवेशकों को चौंका दिया जब उसने Q1FY26 में 256 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह पिछले साल के 5.38 करोड़ रुपये से 4,656 फीसदी ज्यादा है यानी करीब 47 गुना बढ़त. कंपनी की टोटल इनकम 3,754 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 58 फीसदी अधिक है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और यह 14 फीसदी उछलकर 227 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52-सप्ताह का हाई है. पिछले 5 दिनों में शेयर 19 फीसदी और एक महीने में 42 फीसदी चढ़ चुका है. 2025 में अब तक शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है और एक साल में 170 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Algo Trading पर SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 अक्टूबर से लागू होगा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए फ्रेमवर्क

अपने शेयरों को टुकड़ों में बांटेगी अडानी पावर, इस दिन मिल सकती है मंजूरी

TATA की इन 2 कंपनियों ने दिया 1.6 लाख करोड़ का झटका, 6 महीने से डुबो रही हैं पैसा, जानें क्या है रिस्क
