इंफोसिस देगा हर शेयर पर 21 रुपये का डिविडेंड, जानें कब और किसे मिलेगा फायदा

इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया, इसके रेवेन्‍यू में उछाल आया जिसके बाद ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंट देने का ऐलान किया. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और पेआउट की तारीख की भी घोषणा की.

इंफोसिस ने किया डिविडेंट देने का ऐलान Image Credit: gettyimages

बंपर मुनाफे के बाद देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 21 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब दिवाली पास आने वाली है, ऐसे में यह इंफोसिस की ओर से निवेशकों के लिए दिवाली गिफ्ट माना जा रहा है. आईटी दिग्‍गज ने रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट की भी घोषणा की है. कंपनी की ओर से दिया जाने वाला यह चालू वित्त वर्ष का पहला डिविडेंट है.

इंफोसिस ने 29 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड डेट और 8 नवंबर, 2024 को डिविडेंड पेआउट की तारीख तय की है. इंफोसिस के सीएफओ जयेश संघराजका ने इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा बताया कि बोर्ड ने 21 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, जो पिछले साल से 16.7 प्रतिशत अधिक है. बता दें इंफोसिस बोर्ड ने 18 अप्रैल को आयोजित एक बैठक में अगले 5 वर्षों के लिए अपनी पूंजी आवंटन नीति की समीक्षा की थी. जिसमें अर्ध-वार्षिक लाभांश, विशेष लाभांश या शेयर बायबैक आदि को लेकर जरूरी सुझाव दिए गए थे.

रेवेन्‍यू का बढ़ाया टारगेट

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने राजस्व वृद्धि को 3.75-4.50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया, जबकि इसके ऑपरेशनल मार्जिन को 20-22 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा. डिविडेंड के ऐलान से पहले, आईटी प्रमुख ने 20 रुपये का अंतिम लाभांश और वित्त वर्ष 2024 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश घोषित किया था. इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल 46 रुपये का लाभांश घोषित किया है. इसमें 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शामिल है, जिसे उसने पिछले साल अपनी दूसरी तिमाही के परिणामों के बाद घोषित किया था.

दूसरी तिमाही के नतीजे किए पेश

इन्फोसिस ने डिविडेंड की घोषणा के दौरान दूसरी तिमाही के नतीजे भी पेश किए जिसमें बताया कि रेवेन्‍यू में 4,894 मिलियन डॉलर के साथ व्यापक आधारित विकास पर अच्‍छा प्रदर्शन किया. यह 3.1 प्रतिशत तिमाही दर तिमाही और 3.3 प्रतिशत साल दर साल बढ़ा है. दूसरी तिमाही के लिए ऑपरेशनल मार्जिन 21.1 प्रतिशत रहा, ज‍बकि फ्री कैश फ्लो 839 मिलियन डॉलर रहा, जो साल दर साल 25.2 प्रतिशत अधिक है.

Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम

IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्‍या बताई वजह

अनिल अंबानी के शेयरों में हड़कंप, RPower और RInfra में भारी गिरावट; जानें कितने टूटे शेयर

Closing Bell: उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद, मीडिया के शेयरों में तेजी, PSU बैंक में गिरावट