NTPC Green, SJVN और Bajaj स्टॉक्स में निवेश करें या बचें? 150 रुपये से सस्ते शेयरों में कहां हैं खरीदारी के मौके; एक्सपर्ट राय
बाजार में 150 रुपये से कम के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? जानिए एक्सपर्ट की राय, इन सस्ते स्टॉक्स में कहां तक हो सकता है मुनाफे का सफर. साथ ही निवेशक पैसा लगाते वक्त स्टॉप लॉस को ध्यान में रखें ताकि बाजार की अस्थिरता में नुकसान से बचा जा सके.

शेयर बाजार में सस्ते स्टॉक्स हमेशा से ही छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं. खासकर, जब ये स्टॉक्स प्री-बजट रैली जैसे अहम मौके पर संभावित ऊपरी स्तरों की ओर बढ़ने का संकेत देते हैं. 150 रुपये से कम कीमत वाले इन शेयरों में निवेश करते समय अक्सर सवाल उठता है कि इनमें कितना जोखिम है, कौन-से शेयर बेहतर विकल्प हो सकते हैं और मौजूदा स्तरों से इनका अगला लक्ष्य कहां तक हो सकता है.
इन्हीं सवालों के जवाब और निवेश की सही रणनीति के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंशुल जैन ने कई सस्ते लेकिन संभावनाओं से भरे शेयरों की पहचान की है. अंशुल लक्ष्मीश्री इंवेस्ट के HoR हैं. इनमें IOC, NBCC, SJVN और NTPC जैसे नाम शामिल हैं जो फिलहाल बाजार में चर्चा में बने हुए हैं. तो आइए जानते हैं 150 रुपये से कम के इन स्टॉक्स में किन-किन स्तरों पर खरीदारी करनी चाहिए और किस स्तर पर प्रॉफिट बुक करना बेहतर रहेगा.
आईओसी (IOC)
IOC का शेयर इस समय 143 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. अंशुल जैन के मुताबिक, प्री-बजट रैली में इस शेयर पर नजर रखनी चाहिए. अगर यह 150 रुपये के स्तर को पार करता है तो यह 160-165 रुपये तक जा सकता है. हालांकि, 150 रुपये के आसपास प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी गई है.
एसजेवीएन (SJVN)
पावर सेक्टर की इस PSU कंपनी का शेयर ₹126-₹127 तक जा सकता है. वर्तमान स्तरों से यह 134.50 रुपये तक भी पहुंच सकता है लेकिन लंबी अवधि में ज्यादा फायदा मिलने की संभावना कम है. निवेशकों को छोटे लक्ष्य लेकर चलना चाहिए और स्टॉप लॉस पर ध्यान देना चाहिए.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस
144 रुपये के मौजूदा स्तर पर यह शेयर मीडियम-टर्म निवेश के लिए सबसे सही दिखता है. अंशुल जैन ने बताया कि अगर यह ₹135-₹140 के बीच सपोर्ट लेता है तो ₹165-₹170 तक की रैली संभव है. लंबी अवधि में इसका शेयर हाई 188 रुपये तक भी पहुंच सकता है.
एनबीसीसी (NBCC)
यह इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डबल बॉटम पैटर्न के साथ ऊपर की ओर बढ़ रही हैय. 99 रुपये के ऊपर बने रहने पर इसका लक्ष्य ₹117-₹118 हो सकता है. प्री-बजट रैली का असर यहां भी देखने को मिलेगा. हालांकि, एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि 118 रुपये के स्तर पर प्रॉफिट बुक कर लेना सही रहेगा.
टाटा स्टील और सेल (SAIL)
टाटा स्टील के बारे में जैन ने कहा कि यह स्टॉक लॉन्ग-टर्म SIP के लिए उपयुक्त है. मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करते हुए इसे 2 साल के लिए होल्ड किया जा सकता है. SAIL को लेकर उन्होंने कहा कि इसे बेचकर टाटा स्टील में निवेश करना बेहतर विकल्प होगा.
यह भी पढ़ें: Toss The Coin IPO: क्या करती है कंपनी और कौन है इसका मालिक, GMP पहुंचा 200
एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green)
हाल ही में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर पर जैन ने सुझाव दिया कि अगर इसमें निवेशकों ने लिस्टिंग के बाद पांच दिन होल्ड किया है, तो अब प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए. स्टॉक में बड़ा बेस बनने की संभावना है इसलिए फिलहाल इसे अवॉइड करने की सलाह दी गई है.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Tata Motors के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, डीमर्जर के बाद कितने मिलेंगे शेयर, क्या सुधरेंगे दिन !

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, ऑटो, IT शेयर चढ़े, मेटल स्टॉक फिसले; टाटा मोटर्स ने पकड़ी रफ्तार

भारत-पाक टेंशन से एशियाई बाजार बेअसर, Kfin Technologies, Vi समेत इन शेयरों पर रखें नजर!

Suzlon Energy पर बड़ी अपडेट, सरकारी कंपनी से मिला ऑर्डर, शेयर में हलचल तय!



