बिहार में NDA की प्रचंड जीत से बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद, ये रहेंगे अगले हफ्ते बाजार के ट्रिगर प्वाइंट्स

बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत से शेयर बाजार में जोश लौटा. 14 नवंबर को सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,029 से 500 अंक उछलकर 84,562 पर बंद हुआ. निफ्टी 25,910 पर पहुंचा. महंगाई कम होने से बाजार को सहारा मिला. अगले हफ्ते अमेरिकी डेटा, एआई शेयर, भारत-अमेरिका समझौता, एफआईआई बिकवाली और सोने की कीमतें अहम रहेंगी.

Share Market Image Credit: Getty, Canva

5 triggers for stock market: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए की उम्मीद से ज्यादा मजबूत जीत से बाजार में जोश आया. शुक्रवार 14 नवंबर को सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर से 500 अंकों से ज्यादा उछलकर हरे निशान में बंद हुआ. दिन में बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 84,029.32 तक गिरा था और निफ्टी 25,740.80 तक फिसला था.

बाजार में मजबूत वापसी

पिछले हफ्ते बाजार ने कमजोरी के बाद जोरदार रिकवरी दिखाई और हफ्ते का अंत हरे निशान में किया. शुरुआत से ही घरेलू संकेतों से माहौल अच्छा रहा, लेकिन बाद में वैश्विक घटनाओं से उतार-चढ़ाव रहा. फिर भी निफ्टी 25,910.05 पर और सेंसेक्स 84,562.78 पर बंद हुआ. दोनों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. महंगाई में तेज गिरावट शेयरों के लिए अच्छा माहौल बना रहे हैं.

भारतीय शेयर बाजार के लिए पांच बड़े ट्रिगर

FOMC मीटिंग

20 नवंबर को अमेरिका में सितंबर महीने का रोजगार रिपोर्ट आएगा. अक्टूबर का डाटा शायद नहीं आएगा क्योंकि सरकारी शटडाउन से डाटा संग्रह प्रभावित हुआ. वैश्विक बाजार का मूड अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और एफओएमसी मीटिंग के मिनट्स से तय होगा.

एआई से जुड़े शेयर

पिछले हफ्ते एआई शेयर सुर्खियों में रहे. वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली हुई. एनवीडिया शुरुआती गिरावट से उबरकर 0.1 फीसदी चढ़ा और बाजार को सहारा दिया. हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी बाजार से सकारात्मक संकेत मिले लेकिन अंत में एआई शेयरों में उतार-चढ़ाव से भारत सहित वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आई. एआई शेयरों की अस्थिरता आगे भी बाजार के मूड को प्रभावित करेगी.

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

ANI की रिपोर्ट के भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता का एक और दौर शायद जरूरी न हो. दोनों देश संवेदनशील मुद्दों और प्रमुख सेक्टरों में पहुंच पर चर्चा कर रहे हैं. सितंबर में अमेरिका दौरे पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत ने नए प्रस्ताव स्वीकार किए हैं. इसमें इथेनॉल उत्पादन के लिए मक्का खरीदना भी शामिल है. दोनों देशों ने अब तक पांच दौर की आधिकारिक बातचीत की है. इस साल के अंत तक बीटीए समझौते का पहला चरण पूरा होने की संभावना है.

FII गतिविधि

1 से 14 नवंबर तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 13,925 करोड़ रुपये की शेयर बेचीं. इस महीने की पहली छमाही में बिकवाली तेज हुई. वैश्विक रुझान और अन्य बड़े बाजारों की ओर पैसा शिफ्ट होने से दबाव बढ़ा. 2025 में अब तक एफआईआई ने एक्सचेंज के जरिए 2,08,126 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. प्राइमरी मार्केट में खरीदारी 62,125 करोड़ रुपये की रही. नवंबर में प्राइमरी मार्केट में 7,833 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.

सोने की कीमतें

गुरुवार को भारी बिकवाली के बावजूद शुक्रवार को एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोना 1,23,400 रुपये पर बंद हुआ. दिन में 2.64 फीसदी गिरावट आई. अमेरिकी फेड अधिकारियों के सख्त बयानों से सोने पर दबाव पड़ा. फिर भी हफ्ते में सोने ने 2,000 रुपये से ज्यादा यानी करीब 2 फीसदी की बढ़त बनाई. पिछले दिनों की चढ़ाई से निवेशकों को उम्मीद है कि सोना 1,32,000 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर को फिर छू सकता है. डॉलर मजबूत होने से अधिक दबाव पड़ा. हफ्ते का उच्च स्तर 1,27,000 रुपये से कीमत 1,25,600 रुपये तक गिरी लेकिन हफ्ते में 4 फीसदी की बढ़त बरकरार है. सोना 1,24,000 से 1,27,500 रुपये के दायरे में अस्थिर रहेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

आशीष कचोलिया vs विजय केडिया: कौन है पोर्टफोलियो गेम में आगे, किन शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया है सबसे बड़ा दांव

Tata Motors vs TMPV: TMPV के रिकॉर्ड मुनाफे के बावजूद ऑपरेशनल दबाव; निवेशकों के लिए क्या है सही कदम?

एक हफ्ते में चमके टॉप कंपनियों के शेयर! 8 दिग्गजों की वैल्यू में ₹2.05 लाख करोड़ का धमाकेदार इजाफा; LIC को लगा झटका

अगले हफ्ते निवेशकों पर मेहरबान होंगी ये कंपनियां, Asian Paints से लेकर IRCTC बांटेगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Multi-Asset vs Flexi-Cap: लॉन्ग टर्म में किससे मिलेगा ज्यादा रिटर्न? निवेश से पहले देखें पूरा कंपेरिजन

Zerodha-Groww के दौर में भी टिके हैं ये 3 ब्रोकिंग स्टॉक! जानें कैसे ₹100 तक के ये शेयर बना रहे मजबूत पकड़