Bank holidays next week: 17-23 नवंबर तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें डिटेल्स

इस महीने में बैंकों की अगली छुट्टियां 22 और 23 नवंबर को होंगी क्योंकि 22 नवंबर को चौथा शनिवार और 23 नवंबर को रविवार है. बाकी सभी दिनों में बैंक खुले रहेंगे. नवंबर में अब कोई अतिरिक्त RBI-designated holiday नहीं है. बैंक बंद रहने पर UPI, नेट बैंकिंग और ATM सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी.

Bank holidays Image Credit: freepik

अगले हफ्ते बैंक कब बंद रहेंगे, इसे लेकर ग्राहकों में अक्सर कन्फ्यूजन रहता है. अगर आपका भी 17-23 नवंबर के बीच बैंक में कोई काम है और आप जानना चाहते हैं कि इस दौरान कब बैंक बंद रहेंगे तो आपको इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जायेगा. आरबीआई के ऑफिसियल हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 17 से 23 नवंबर के बीच देशभर में बैंक केवल 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आइये जानते हैं कि ये कौन से दिन हैं.

इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

22 नवंबर (शनिवार) और 23 नवंबर (रविवार) को देश भर में बैंक बंद रहेंगे. बाकी सभी दिनों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी. 22 नवंबर महीने का चौथा शनिवार है,और इसी वजह से यह दिन सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए non-working day रहता है. रविवार, 23 नवंबर भी weekly holiday होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.

भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं क्योंकि ये नेशनल, रीजनल और रिलिजियस फेस्टिवल्स पर निर्भर करती हैं. नवंबर महीने में अभी तक कई राज्यों में स्थानीय त्योहारों और observances की वजह से कुल छह दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रही हैं.

आमतौर पर कब बंद होते हैं बैंक

RBI द्वारा तय holidays के अलावा बैंक हर रविवार को बंद रहते हैं और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होता है. यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है. वहीं, अगर आप सोच रहे हैं कि नवंबर में अब कोई छुट्टी बची है या नहीं, तो बता दें कि RBI calendar के हिसाब से इस महीने में इन दो दिनों के अलावा कोई अन्य बैंक की छुट्टियां नहीं है.

छुट्टियों की लिस्ट कौन बनाता है

RBI और राज्य सरकारें मिलकर बैंक हॉलिडे की लिस्ट तैयार करती हैं. फिर RBI अपनी वेबसाइट और नोटिफिकेशन के जरिए इसे घोषित करता है. RBI हर साल नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी करता है. इस एक्ट में चेक और प्रॉमिसरी नोट से जुड़े नियम हैं. इसलिए इन छुट्टियों में ऐसे लेन-देन नहीं होते हैं.

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाए काम

बैंक बंद रहने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे net banking और mobile banking पूरी तरह चालू रहती हैं. UPI, ATM विड्रॉल और bank apps भी सामान्य रूप से काम करते हैं. यदि किसी तकनीकी समस्या की सूचना न हो, तो ये सभी सेवाएं उपलब्ध रहती हैं. वहीं, छुट्टियों के दौरान ग्राहक NEFT या RTGS forms, demand draft forms और chequebook request forms का उपयोग कर सकते हैं. credit card, debit card और ATM card से जुड़ी कई सेवाएं भी ऑटोमेटेड प्रक्रियाओं के तहत जारी रहती हैं.