Multi-Asset vs Flexi-Cap: लॉन्ग टर्म में किससे मिलेगा ज्यादा रिटर्न? निवेश से पहले देखें पूरा कंपेरिजन

सही म्यूचुअल फंड चुनना आज भारतीय निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला बन गया है. बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव, ब्याज दरों में बदलाव, ग्लोबल तनाव और अलग-अलग सेक्टरों की तेजी–मंदी को देखते हुए लोग ऐसे फंड की तलाश कर रहे हैं जो अच्छा रिटर्न दें. मल्टी-एसेट फंड ऐसे फंड होते हैं जो तीन या उससे ज्यादा एसेट क्लास जैसे इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश करते हैं. एक ही फंड में शेयर, बॉन्ड और सोने का मिश्रण होने से जोखिम बंट जाता है.

Multi-Asset vs Flexi-Cap Image Credit: Money 9 Live

Multi-Asset vs Flexi-Cap: सही म्यूचुअल फंड चुनना आज भारतीय निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला बन गया है. बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव, ब्याज दरों में बदलाव, ग्लोबल तनाव और अलग-अलग सेक्टरों की तेजी–मंदी को देखते हुए लोग ऐसे फंड की तलाश कर रहे हैं जो अच्छा रिटर्न दें. इसी कारण दो तरह के फंड पहला मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड और दुसरा फ्लेक्सी-कैप फंड काफी चर्चा में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की रणनीति और निवेश तरीका एक-दूसरे से अलग है.

Multi-Asset Funds

मल्टी-एसेट फंड ऐसे फंड होते हैं जो तीन या उससे ज्यादा एसेट क्लास जैसे इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश करते हैं. एक ही फंड में शेयर, बॉन्ड और सोने का मिश्रण होने से जोखिम बंट जाता है. अगर शेयर बाजार गिरता है तो गोल्ड या डेट इसे संतुलित कर देते हैं, जिससे निवेशक को ज्यादा झटका नहीं लगता. छोटे समय में इन फंडों का रिटर्न –0.78 फीसदी से +0.46 फीसदी तक रहा है. यह सामान्य उतार-चढ़ाव को दिखाता है, लेकिन तीन और छह महीने की अवधि में कई फंडों ने 8 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया.

एक साल में Aditya Birla Sun Life Multi Asset Allocation Fund ने लगभग 18.6 फीसदी और इसका Omni FoF फंड लगभग 16.8% रिटर्न देने में सफल रहा. लंबे समय में इनके रिटर्न और भी स्थिर दिखे जैसे Omni FoF ने तीन साल में 18.9%, पांच साल में 17.1% और दस साल में 13.6% रिटर्न दिया. यह बताता है कि लंबे वक्त में पोर्टफोलियो बाजार की अस्थिरता को काफी हद तक संभाल लेता है. इस साल इन फंडों को बढ़त मिलने का एक बड़ा कारण रहा गोल्ड की मजबूत रैली, जिसका फायदा मल्टी-एसेट फंडों को सीधे तौर पर मिला.

Flexi-Cap Funds

फ्लेक्सी-कैप फंड पूरी तरह इक्विटी में निवेश करते हैं, लेकिन इनमें फंड मैनेजर को बड़ी, मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों के बीच मनचाहे तरीके से बदलाव करने की पूरी आजादी होती है. साल 2025 में बाजार काफी अस्थिर रहा और साल के मध्य में लगभग 8 फीसदी तक गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर बड़े फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने Nifty 500 TRI से बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले एक साल में 10 में से 8 बड़े फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने 10% से 13% तक रिटर्न दिया, जबकि बेंचमार्क लगभग 8% ही दे पाया.

शॉर्ट टर्म में भी ये फंड स्थिर दिखे जहां एक महीने का रिटर्न 1%–3% और तीन महीने का 4%–5% रहा. लंबे समय में 360 ONE Focused Fund जैसे फंड पांच साल में करीब 19.7% तक रिटर्न दे चुके हैं. निवेशकों की पसंद फ्लेक्सी-कैप की ओर इसलिए भी बढ़ी क्योंकि यह फंड जोखिम भरे समय में कैश बढ़ाकर या ओवरवैल्यूड स्टॉक बेचकर नुकसान को कंट्रोल कर सकता है. वहीं मल्टी-कैप फंड में स्मॉल-कैप की तय हिस्सेदारी होने के कारण अस्थिरता बढ़ जाती है.

तो फिर कौन सा चुनना बेहतर?

इन दोनों फंडों की अपनी-अपनी खासियतें हैं. मल्टी-एसेट फंड उन लोगों के लिए अच्छे हैं जिन्हें कम जोखिम के साथ स्थिर और संतुलित रिटर्न चाहिए, जबकि फ्लेक्सी-कैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर हैं जो इक्विटी में तेज ग्रोथ चाहते हैं और थोड़ी अधिक अस्थिरता झेल सकते हैं. साल 2025 में जहां मल्टी-एसेट फंडों को गोल्ड की मदद से अच्छा सहारा मिला, वहीं फ्लेक्सी-कैप फंडों ने अपनी रणनीतिक लचीलापन दिखाकर 10–13 फीसदी तक रिटर्न बनाए रखा.

1-महीने के रिटर्न (1-Month Returns)

रैंकमल्टी-एसेट फंडरिटर्नफ्लेक्सी/फोकस्ड फंडरिटर्न
1Kotak Multi Asset Omni FoF – Direct2.28%SBI Focused Fund – Direct4.21%
2UTI Multi Asset Allocation Fund – Direct2.22%Old Bridge Focused Fund – Direct4.16%
3ICICI Prudential Passive Multi-Asset FoF – Direct2.09%Aditya Birla Sun Life Focused Fund – Direct3.94%

6-महीने के रिटर्न (6-Month Returns)

रैंकमल्टी-एसेट फंडरिटर्नफ्लेक्सी/फोकस्ड फंडरिटर्न
1Kotak Multi Asset Allocation Fund – Direct16.21%LIC MF Flexi Cap Fund – Direct15.14%
2HSBC Multi Asset Allocation Fund – Direct14.57%Helios Flexi Cap Fund – Direct13.78%
3DSP Multi Asset Allocation Fund – Direct13.65%ICICI Pru Retirement Fund – Pure Equity13.29%

1-साल का रिटर्न (1-Year Returns)

रैंकमल्टी-एसेट फंडरिटर्नफ्लेक्सी/फोकस्ड फंडरिटर्न
1DSP Multi Asset Allocation Fund – Direct21.86%ICICI Pru Retirement Fund – Pure Equity19.24%
2Sundaram Multi Asset Allocation – Direct21.68%SBI Focused Fund – Direct16.46%
3Mahindra Manulife Multi Asset Allocation – Direct21.21%ICICI Pru Focused Equity Fund – Direct16.17%

डेटा सोर्स: BT, Groww, Screener

ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

मार्केट कैप से 4 गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक, इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर निवेशक रखें नजर; दिया है दमदार रिटर्न

ICICI ग्रुप ने Q2 में CAMS समेत 6 शेयरों में बढ़ाई होल्डिंग, लगाया मोटा पैसा, स्टॉक्स पर रखें नजर

आशीष कचोलिया vs विजय केडिया: कौन है पोर्टफोलियो गेम में आगे, किन शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया है सबसे बड़ा दांव

Tata Motors vs TMPV: TMPV के रिकॉर्ड मुनाफे के बावजूद ऑपरेशनल दबाव; निवेशकों के लिए क्या है सही कदम?

एक हफ्ते में चमके टॉप कंपनियों के शेयर! 8 दिग्गजों की वैल्यू में ₹2.05 लाख करोड़ का धमाकेदार इजाफा; LIC को लगा झटका

अगले हफ्ते निवेशकों पर मेहरबान होंगी ये कंपनियां, Asian Paints से लेकर IRCTC बांटेगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट