शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के बीच इन 4 स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, सब में लगा अपर सर्किट, देखें लिस्ट
मंगलवार को सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरा और बाजार में भारी बिकवाली दिखी. इस भारी बिकवाली से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9.46 लाख करोड़ रुपये घटकर 455.7 लाख करोड़ रुपये रह गया. इसके बावजूद Elitecon International, Aarti Surfactants, Madhav Copper और Aban Offshore के शेयरों में अपर सर्किट लगा.
मंगलवार को सेंसेक्स 1065.78 अंक टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 353 अंक गिरकर 25,232.50 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली दिखी. 3146 शेयरों में गिरावट, सिर्फ 748 शेयरों में तेजी और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा. इस भारी बिकवाली से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9.46 लाख करोड़ रुपये घटकर 455.7 लाख करोड़ रुपये रह गया. अगर आप मानते हैं कि तेज गिरते बाजार में हर तरफ सिर्फ नुकसान ही नुकसान होता है तो मंगलवार का कारोबारी सत्र आपको चौंका सकता है. एक तरफ सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को राहत और मुनाफे की उम्मीद दी. कमजोर बाजार माहौल के बीच चार शेयर ऐसे रहे जिन्होंने अपर सर्किट छूकर सबका ध्यान खींच लिया. आइये जानते हैं कि ये कौन से शेयर हैं.
Elitecon International ने मारी बाजी
तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनी Elitecon International Ltd ने गिरते बाजार में निवेशकों को चौंका दिया. मंगलवार के कारोबार में यह शेयर 5% अपर सर्किट पर लॉक हो गया. स्टॉक बीएसई पर ₹71.40 पर खुला और दिन के दौरान ₹78.20 के उच्च स्तर तक पहुंच गया. अंत में यह ₹78.19 पर मजबूती के साथ बंद हुआ. जब ज्यादातर शेयर लाल निशान में थे, तब Elitecon की यह तेजी निवेशकों के लिए राहत भरी रही.
Aarti Surfactants में जबरदस्त उछाल
Aarti Surfactants Limited ने भी मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया और इसमें अपर सर्किट लगा. शेयर में 19.99% की तेज उछाल देखने को मिली और यह ₹76.50 चढ़कर ₹459.10 पर बंद हुआ. कमजोर बाजार के बीच इस तरह की तेजी ने निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर और मजबूत किया.
Madhav Copper ने भी लगाया अपर सर्किट
Madhav Copper Limited के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली. यह स्टॉक 4.99% की तेजी के साथ ₹4.22 चढ़कर ₹88.77 पर पहुंच गया. बाजार में दबाव के बावजूद इस शेयर में आई तेजी ने यह दिखाया कि चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अब भी खरीदारी की रुचि बनी हुई है.
Aban Offshore में भी तेजी
तेल और गैस सेक्टर से जुड़ी Aban Offshore Limited के शेयरों में भी मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लगा. यह शेयर ₹1.06 की बढ़त के साथ ₹22.27 पर बंद हुआ. गिरते बाजार में इस तरह की चाल ने ट्रेडर्स को शॉर्ट टर्म मौके दिए.
इसे भी पढ़ें: Nifty Outlook Jan 21: क्या 25000 तक गिरेगा निफ्टी? बन गई है ये बड़ी बेयरिश कैंडल, ओवरसोल्ड जोन में RSI
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
चांदी के कारोबार वाली कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, कमाया बंपर मुनाफा; जोरदार उछल सकता है स्टॉक
Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस
20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश
