IRFC और RVNL के शेयरों में आएगी जोरदार तेजी! एक्सपर्ट ने कहा ये है खरीदने का सबसे सही टाइम
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर लगातार अपनी गति खो रहे हैं. दोनों ही स्टॉक इस तरह से बेपटरी हुए हैं कि निवेशकों के माथे पर अब बल पड़ने लगा है.

रेलवे के दो शेयर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) लगातार अपनी गति खो रहे हैं. दोनों ही स्टॉक इस तरह से बेपटरी हुए हैं कि निवेशकों के माथे पर अब बल पड़ने लगा है. शुक्रवार को भी दोनों ही शेयरों में दो-दो फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों ही स्टॉक्स रिटेल निवेशकों को पसंदीदा रहे हैं, लेकिन लगातार आ रही गिरावट उन्हें परेशान कर रही है. ऐसे में इन दोनों शेयरों को लेकर एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं और क्या इनमें अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है… आइए जान लेते हैं.
700 रुपये के पार जा सकता है शेयर
Sharadmishra.com के प्रमोटर और CIO, शरद मिश्रा ने RVNL के शेयरों पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि अगर आप रिस्क ले सकते हैं, तो RVNL के स्टॉक पर 410 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं. अगर 410 रुपये का डिमांड जोन टूट जाता है, तो आप बाहर निकल जाएं. इस स्टॉक में तेजी तब आएगी, जब ये 510 रुपये के ऊपर ट्रेड करना शुरू करेगा.
उन्होंने कहा कि स्टॉक के अंदर बड़ा मूव दिख सकता है और ये धीरे-धीरे 640 और 755 रुपये तक जाएगा. इस लेवल तक पहुंचने में 6 महीने का समय लग सकता है. 410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ RVNL के शेयरों में बने रह सकते हैं और 510 रुपये के ब्रेकआउट का इंतजार करिए. इसके बाद आपको 640 और 755 रुपये का टार्गेट आपको मिल सकता है.
शेयरों में बड़ी गिरावट
रेल विकास निगम के शेयरों में आज 3.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. स्टॉक 424.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले पांच दिनों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट इस स्टॉक में दर्ज की गई है. महीने भर में ये स्टॉक 19 फीसदी से अधिक टूटा है.
कितने रुपये तक जाएंगे IRFC के शेयर?
शरद मिश्रा ने कहा कि IRFC के शेयरों में जो गिरावट देखने को मिली है, वो 117 से 130 के जोन में नजर आई है. अगर इस जोन के अंदर स्टॉक आकर स्थिर होता है, तो इसे जरूरी खरीद सकते हैं. इस जोन में अगर स्टॉक सेटल करता है, तो आपको पुलबैक मिल सकता है. इसके बाद IRFC के शेयर में पहला टार्गेट 150 रुपये का देखने को मिल सकता है. अगर इस लेवल को स्टॉक बरकरार रखता है, तो फिर 190 रुपये और 200 रुपये के टार्गेट आपको देखने को मिल सकते हैं.
IRFC के शेयरों में आज 2. 24 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है और ये स्टॉक 135.91 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. महीने भर में ये स्टॉक 13 फीसदी से अधिक टूटा है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा

GIFT सिटी में ऐतिहासिक पहल, NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर अब विदेशी करेंसी में होगी इक्विटी लिस्टिंग
