Jefferies ने Reliance सहित इन 4 शेयरों पर जताया भरोसा, दी ‘Buy’ रेटिंग; 30 फीसदी तक रिटर्न की संभावना
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने चार कंपनियों Reliance Industries, JSW Energy, HDFC Bank और IndusInd Bank पर Buy रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इन स्टॉक्स में 20 से 30 प्रतिशत तक अपसाइड की संभावना है. Jefferies का मानना है कि इन कंपनियों की मजबूत कमाई, क्षमता विस्तार और बेहतर एसेट क्वालिटी आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ को बढ़ावा देंगी.
Jefferies Report: ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने शेयर बाजार के चुनिंदा स्टॉक्स पर बुलिश रुख दिखाया है. फर्म ने बैंकिंग, एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर की चार कंपनियों पर Buy की सलाह दी है. इन कंपनियों के पास मजबूत फंडामेंटल्स, स्थिर कमाई और विस्तार योजनाओं के कारण आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ की संभावना है. Jefferies के मुताबिक, इन चार स्टॉक्स में 20 से 30 फीसदी तक अपसाइड पोटेंशियल है.
Reliance Industries पर भरोसा
Jefferies ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1785 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी ऊपर है. रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस का रिन्यूएबल एनर्जी और बैटरी स्टोरेज बिजनेस आने वाले सालों में कमाई को मजबूती देगा. कंपनी का लक्ष्य 2035 तक नेट कार्बन जीरो हासिल करना है. Jefferies का अनुमान है कि भारत में 2030 तक 268 GWh एनर्जी स्टोरेज की मांग हो सकती है, जिससे 21 अरब डॉलर का बाजार बनेगा. इसका शेयर 20 अक्टूबर को 3.53 फीसदी की तेजी के साथ 1467 रुपये पर बंद हुआ.
JSW Energy पर 29 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद
Jefferies ने JSW Energy पर भी Buy रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की तेजी से विस्तार योजना आने वाले समय में कमाई का मुख्य सोर्स बनेगी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से 9 फीसदी बेहतर रहा. कंपनी ने इस तिमाही में 443 मेगावाट क्षमता जोड़ी और अब इसकी कुल क्षमता 13.2 गीगावाट है. Jefferies का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी 42 फीसदी EBITDA CAGR हासिल करेगी. इसका शेयर 20 अक्टूबर को 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 525 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- सोलर-विंड के बाद अब BESS कंपनियां लिख रही हैं नई ग्रोथ स्टोरी, ये 4 स्टॉक बन सकते हैं निवेशकों के लिए गेमचेंजर
HDFC Bank पर पॉजिटिव नजरिया
Jefferies ने HDFC Bank पर भी Buy रेटिंग बरकरार रखी है और 1240 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह मौजूदा लेवल से करीब 22 फीसदी की बढ़त दिखाता है. रिपोर्ट के अनुसार, बैंक का सितंबर तिमाही का प्रदर्शन अनुमान के अनुरूप रहा, जिसमें 4.5 फीसदी तिमाही दर तिमाही लोन ग्रोथ और घटती क्रेडिट कॉस्ट देखी गई. NIM पर फिलहाल दबाव है, लेकिन Jefferies का मानना है कि Q3 FY26 से इसमें सुधार होगा. बेहतर एसेट क्वालिटी और स्थिर अर्निंग्स बैंक को मजबूत स्थिति में बनाए रखेंगी. इसका शेयर 20 अक्टूबर को 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 1003 रुपये पर बंद हुआ.
IndusInd Bank पर भी Buy रेटिंग बरकरार
Jefferies ने IndusInd Bank पर भी Buy की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 920 रुपये रखा है. यह मौजूदा स्तर से 22 फीसदी अपसाइड दिखाती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक का प्रदर्शन FY27 तक स्थिर हो सकता है. सितंबर तिमाही में बैंक को 44 अरब रुपये का घाटा हुआ, जबकि लोन और फीस में गिरावट रही. हालांकि, Jefferies का मानना है कि FY27 से बैंक की अर्निंग्स फिर सामान्य स्तर पर लौटेंगी. मौजूदा वैल्यूएशन 0.9x PB पर आकर्षक माने जा रहे हैं. इसका शेयर 20 अक्टूबर को 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 760 रुपये पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.