जिंदल ग्रुप की यह कंपनी फ्री में देगी 4 शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक
Jindal Worldwide Bonus Share: जिंदल ग्रुप की एक कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि एक शेयर के बदले शेयरधारकों को कुल 4 शेयर जारी किए जाएंगे. लॉन्ग टर्म में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

Jindal Worldwide Share: जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड (Jindal Worldwide) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट पर उसके मौजूदा शेयरधारकों को एक शेयर के बदले मुफ्त में 4 शेयर मिलेंगे. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को 4:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. मतलब यह कि 1 रुपये के मौजूदा 1 (एक) पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर के लिए 4 फ्रेश फुली फेडअप इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. फिलहाल जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर की कीमत 421 रुपये के आसपास है.
पांच साल में जोरदार उछाल
पिछले एक साल में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 38 फीसदी के करीब उछाल आया है. एक महीने में यह स्टॉक 8 फीसदी से अधिक उछला है. वहीं, पिछले पांच साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत में करीब 570 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनियां अपने शेयरों को रिटेल निवेशकों के लिए अधिक किफायती बनाने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं. खासकर तब जब शेयर की कीमत में काफी उछाल आ गया हो.
क्या करती है कंपनी?
जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरधारकों को बोनस शेयर 31 मार्च 2024 तक फ्री रिजर्व या सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते से जारी किए जाएंगे. जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड डेनिम, बॉटम वेट, प्रीमियम प्रिंटेड शर्टिंग और यार्न डाइंग की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरर है.
बोनस शेयर के लिए जरूरी फंड
रिपोर्ट के अनुसार, बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी के फ्री रिजर्व या सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते से 80.21 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी के पास 688.07 करोड़ रुपये की इनकम और 2.36 करोड़ रुपये उसके सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते में हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बोनस इश्यू के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध हैं.
जिंदल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने अभी तक 4:1 बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है. बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट वह तिथि होती है जिस पर कंपनी यह निर्धारित करती है कि कौन से शेयरधारक बोनस शेयर प्राप्त करने के पात्र हैं.
जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर प्राइस
जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर शुक्रवार 10 जनवरी को 421 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद के मुकाबले 3.5 फीसदी की गिरावट है. शेयर का 52 वीक का हाई 471.20 रुपये और 52 वीक का लो 267.75 रुपये रहा है.
Latest Stories

इन 2 स्टॉक्स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा

NSDL Q1 : मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 89.62 करोड़ हुआ, आय 5 फीसदी घटी; क्या होगा शेयर पर असर?

Suzlon Energy Q1: प्रॉफिट में 7 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू भी बढ़ा, क्या शेयर फिर भरेगा उड़ान?
