Q4 में इस कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा, शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी; निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड

एक तरह जहां बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. कंपनी के शेयरों ने बीते एक महीने में 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब कंपनी निवेशकों को डिविडेंड दे सकती है, जिसके बाद निवेशक इसकी तरफ खरीदारी को दौड़ रहे हैं.

इस कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा. Image Credit: Canva

JM Financial share Price: 13 मई को भारतीय बाजार में बिकवाली देखने को मिली, वहीं JM Financial के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इस तेजी की वजह ये रही कि कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने जनवरी-मार्च 2025 (Q4FY25) तिमाही नतीजे और डिविडेंड का ऐलान किया. इसके बाद इसके शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

JM Financial के शेयर प्राइस में तेजी

JM Financial के शेयर ने मंगलवार को बीएसई पर 109.90 रुपये के भाव पर खुले, जो पिछले दिन के बंद भाव 105.65 रुपये से ज्यादा था. इंट्राडे में कंपनी के शेयरों ने 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 116.55 रुपये का हाई लगाया. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली, फिर भी गिरते बाजार में इसमें 5 फीसदी की तेजी रही थी.

शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

  • बीते एक हफ्ते में शेयर ने 8.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • एक महीने में शेयर ने 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- Swiggy Vs Zomato: दोनों में कौन बेहतर, किस पर लगाएं दांव? जानें ब्रोकरेज किस पर है बुलिश

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.70 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड कंपनी की आगामी 40वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा. यह AGM 12 अगस्त 2025 को होना है.

चौथी तिमाही के नतीजे

  • JM Financial ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है.
  • कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 27.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 134.63 करोड़ रुपये हो गया, यानी लगभग 5 गुना बढ़ोतरी.
  • यह मुनाफा खासतौर पर बेहतर लोन मार्जिन की वजह से आया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.