
अगले 20 साल में भारतीय शेयर बाजार बनेगा 20 ट्रिलियन डॉलर , JPMorgan के सीईओ Jamie Dimon ने की भविष्यवाणी
भारतीय शेयर बाजार को लेकर ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिव सेंटिमेंट तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म HSBC ने भारत की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट किया है. अब JPMorgan के सीईओ Jamie Dimon ने भी भारतीय इक्विटी मार्केट पर भरोसा जताया है. उनका कहना है कि अगले 20 सालों में भारतीय शेयर बाजार का साइज 20 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. यह भविष्यवाणी बताती है कि भारत में तेज आर्थिक विकास, मजबूत डेमोग्राफी और ग्लोबल इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी भारतीय इक्विटी को लंबी अवधि में बेहद आकर्षक बना रही है. Dimon ने गोल्ड को लेकर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि भले ही गोल्ड एक सेफ हेवन एसेट माना जाता है, लेकिन भारत जैसे उभरते बाजारों में इक्विटी की ग्रोथ पोटेंशियल कहीं ज्यादा है. उनका मानना है कि आने वाले दशकों में भारत ग्लोबल फाइनेंशियल मैप पर और भी मजबूत स्थिति में दिखाई देगा. .उन्होंने उम्मीद जताई है कि लॉन्ग टर्म में भारतीय शेयर बाजार का बोलबाला होगा और बाजार काफी बेहतर करेगा…क्या कहा Jamie Dimon ने और गोल्ड को लेकर क्या राय है Jamie Dimon की आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में….
More Videos

HSBC की बड़ी भविष्यवाणी, 94000 पर पहुंचेगा सेंसेक्स!

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में आया भूचाल, Ethereum 9% गिरा, Bitcoin 1.12 लाख डॉलर से नीचे, क्यों बढ़ी चिंता?

वॉरेन बफेट की बड़ी खबर! Warren Buffett ने बेचा BYD का पूरा Stake, 4500% Profit के बाद Exit
