5 साल में दनादन रैली, म्यूचुअल फंड और FIIs की 46% हिस्सेदारी; अब ये बैंक बांटेगा बोनस शेयर!

इस शेयर पर रिटेल निवेशकों के साथ-साथ बड़े निवेशकों की नजर है. शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच चुका है. शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच चुका है. मजे की बात तो यह है कि इस शेयर में विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने जमकर पैसे लगाए हैं.

बोनस शेयर. Image Credit: Canva

Karur Vysya Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक Karur Vysya Bank ने अपने शेयरधारकों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि हर 5 शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा. यह बोनस करीब 7 साल बाद निवेशकों को मिलने जा रहा है. बैंक ने इसके लिए 26 अगस्त 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच चुका है. मजे की बात तो यह है कि इस शेयर में विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने जमकर पैसे लगाए हैं.

सोर्स-BSE

चौथी बार बोनस देने जा रहा है बैंक

Karur Vysya Bank इससे पहले तीन बार बोनस शेयर बांट चुका है. साल 2002 में 1:1 के अनुपात में (हर शेयर पर एक बोनस), 2010 में 2:5 के अनुपात में (हर 5 शेयर पर 2 बोनस), और 2018 में 1:10 के अनुपात में (हर 10 शेयर पर 1 बोनस) शेयरधारकों को फायदा दिया गया था. अब यह चौथा मौका है जब बैंक बोनस शेयर जारी कर रहा है.

52-Week हाई और लो

बैंक के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 277.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 185.55 रुपये रहा है.

Karur Vysya Bank के शेयरों का हाल

सोर्स-Groww

इसे भी पढ़ें- मानसून स्टॉक! 3 दिन में इस शेयर से जमकर बरसे पैसे, निवेशकों की दौलत में ₹550000000 का इजाफा!

शेयर होल्डिंग डिटेल ( मार्च 2025 के मुताबिक )

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.