कम दाम, बड़ा फायदा, LIC ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, जिनमें 2 स्टॉक की कीमत 100 रुपये से कम

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे ही सस्ते स्टॉक्स शामिल किए हैं. जिसके बाद ये शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. मार्च 2025 की तिमाही में LIC जिन तीन कम कीमत वाले शेयरों में हिस्सेदारी रखती है, आइए उन पर एक नजर डालते हैं.

LIC देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है Image Credit: TV9 Bharatvarsh

LIC holdings stocks: जब भी बाजार में कोई बड़ा इंस्टीट्यूशन किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो यह चर्चा का विषय बन जाता है. जिसके बाद इन शेयरों से ये उम्मीद किया जाता है कि इन शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में आज, आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स की बारे में बताने वाले हैं जिनमें LIC की ठीक-ठाक होल्डिंग है. इनमें से कुछ शेयरों की कीमत 100 रुपये के भाव से कम है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Hindustan Motors

हिंदुस्तान मोटर्स भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह कंपनी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स, स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है.

मार्च 2025 के अनुसार, LIC के पास इस कंपनी में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है.

सोर्स-TradingView

करेंट में शेयर का भाव 23.58 रुपये है.

Oriental Carbon & Chemicals

OCCL एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो न घुलने वाली सल्फर बनाती है. इस प्रोडक्ट की दुनिया भर में भारी मांग है और कंपनी की कुल कमाई का दो-तिहाई हिस्सा निर्यात से आता है.

OCCL को Oriental Carbon & Chemicals Ltd से अलग किया गया है, यानी ये उसकी डिमर्ज्ड यूनिट है.

मार्च 2025 में LIC ने 2.08 फीसदी हिस्सेदारी OCCL में रखी है. इसके पीछे एक बड़ा कारण यह हो सकता है कि सरकार ने कुछ केमिकल प्रोडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है. जिससे घरेलू कंपनियों को फायदा हो सकता है.

सोर्स-TradingView

17 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 178.22 रुपये था.

इसे भी पढ़ें- HDFC Bank, Infosys, Tata Elxsi समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इस बैंक का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा

JTL Industries

JTL इंडस्ट्रीज आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. यह स्टील ट्यूब्स, पाइप्स और संबंधित प्रोडक्ट बनाकर उन्हें भारत और 20 से ज्यादा देशों में बेचती है. इसके ग्राहक कृषि, सोलर पावर, निर्माण, भारी वाहन और डिफेंस जैसे सेक्टर्स से जुड़े हैं.

मार्च 2025 तक, LIC के Flexi Cap Fund ने JTL Industries में 2.64 फीसदी हिस्सेदारी ली हुई है. FY25 की पहली 9 महीनों में कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा वॉल्यूम बिक्री की है, जिसमें बड़ी भूमिका Nabha Steels की रही, जिसे कंपनी ने अप्रैल 2024 में खरीदा था.

17 अप्रैल के कारोबार में शेयर 72.39 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.