सेंसेक्स 0.33 फीसदी तेजी के साथ 82,365, निफ्टी 94 अंक उछलकर 25,235 पर हुआ बन्द, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर में दिखी खूब खरीदारी

सेसेंक्स 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 83 अंकों की तेजी के साथ 25,235 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 0.33 फीसदी तेजी के साथ 82,365 पर और निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 25,235 पर बन्द हुआ. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

सेसेंक्स आज 82,637 और निफ्टी ने 25,249 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. सेसेंक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 83 अंक उछलकर 25,235 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार के दौरान फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिली.

ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप गेनर में, सिप्ला(2.23 फीसदी), बजाज फाइनेंस( 2.07 फीसदी), एमएंडएम (1.97 फीसदी), डिविस लैब(1.84 फीसदी), और एनटीपीसी( 1.78 फीसदी) रहे.

ये रहे निफ्टी के टॉप लूजर

निफ्टी के टॉप लूजर में, टाटा मोटर्स( 1.13 फीसदी), एचडीएफसी बैंक( 0.78 फीसदी), टेक महिन्द्रा( 0.72 फीसदी), कोल इंडिया(0.78 फीसदी), रिलायंस इन्डस्ट्रीज( 0.56 फीसदी) और आईटीसी( 0.22 फीसदी) रहे.

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का IPO ओपन हुआ

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का आईपीओ आज ओपन हो गया है. निवेशक 3 सितंबर तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. 6 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी. बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 370-389 रुपये है.

कैसा रहा था कल का बाजार

कल शेयर बाजार में लगातार 11वें दिन तेजी बरकरार रही. निफ्टी और सेंसेक्स ने आज रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी 0.42 फीसदी तेजी के साथ 25,158 पर बन्द हुआ. वहीं सेंसेक्स 0.43 फीसदी तेजी के साथ 82134 पर बन्द हुआ. आज ऑटो, एफएमसीजी में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 82,285 और निफ्टी ने 25,192 का ऑल-टाइम हाई बनाया. आज रिलायंस की 47वीं AGM आज रही जिस पर निवेशकों की निगाह बनी रही.