बाजार में भयंकर वोलैटिलिटी, निफ्टी-सेंसेक्स लगभग आधा फीसदी ऊपर चढ़े, पेटीएम के शेयरों में बंपर खरीदारी

आज के शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में ही बाजार ने अपनी चाल बदलते हुए फिर से हरियाली में लौटता दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 335 अंक उछलकर 80,565 के लेवल पर वहां निफ्टी भी 115 अंक तेजी के साथ 24,582 स्तर पर कारोबार कर रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज के शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में ही बाजार ने अपनी चाल बदलते हुए फिर से हरियाली में लौटता दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 335 अंक उछलकर 80,565 के लेवल पर वहां निफ्टी भी 115 अंक तेजी के साथ 24,582 स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती रुझान ये रहे थे–

कल के भयंकर गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार कमजोर स्थिति में ओपन होता दिख रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 8179,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 76 अंक लुढ़कर 24,390 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 में हरियाली देखी जा रही था, वहीं 29 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान ऑटो और रियल्टी के शेयरों में दबाव में देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
बजाज फाइनेंस3.20
बजाज फिनसर्व2.20
बजाज ऑटो 1.15
एचडीएफसी बैंक0.69
टाटा स्टील0.65
सोर्स- NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा1.28
एनटीपीसी1.19
पावर ग्रिड1.18
आइसर मोटर1.08
एक्सिस बैंक0.83
सोर्स- NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, बैंक ( -0.15 फीसदी ), ऑटो ( -0.67 फीसदी ), रियल्टी ( -1.15 फीसदी ) और ऑयल एंड गैस ( -0.59 फीसदी ) वहीं एफएमसीजी ( 0.11 फीसदी ), आईटी ( 0.94 फीसदी) और मेटल ( 0.36 फीसदी ) की तेजी दिखा रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?

बीते कारोबारी दिवस यानी 22 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 15,579.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 19,558.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे थे. वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 16,865.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. कल विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रही.

कल बाजार में दिखी थी भारी गिरावट

कल यानी 22 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 930 अंक के गिरावट के साथ 80,220.72 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 309 अंक गिरकर 24,472.10 पहुंच गया. बाजार में महज 553 शेयरों में तेजी आई जबकि 3,264 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सभी सेक्‍टर लाल निशान में बंद हुए. सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया और पीएसयू बैंक 2-3 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत की गिरावट रही.