Market Outlook 18 Nov: RSI के बुलिश क्रॉसओवर का संकेत 26100 की तरफ निफ्टी, 25800 पर आया सपोर्ट
भारतीय शेयर बाजार 17 नवंबर को मजबूती के साथ बंद हुआ, जहां Nifty 26,013 और Sensex 84,950 पर बंद हुआ है. 18 नवंबर के लिए ज्यादातर एनालिस्ट कों मानना है कि बाजार का रुख बुलिश बना रह सकता है. इसके अलावा निफ्टी का सपोर्ट बढ़कर 25,800 से 25,900 पर आ गया है.
Market Outlook 18 Nov: भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी की 17 नवंबर को 26 हजार के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर पर क्लोजिंग हुई है. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच दिन के आखिर में बाजार मजबूत पॉजिटिव सेंटिमेंट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा बैंकिंग, मिडकैप और स्मालकैप इंडाइसेज ने भी शानदार परफॉर्म किया है, जो बताता है कि बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई है. बहरहाल, ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि यह नया अपट्रेंड है, 26 हजार के बाद अब बाजार 26,100 और इसके बाद ऑलटाइम हाई 26,216 को पार कर सकता है.
26,100 बड़ा रेजिस्टेंस
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने कुछ दिनों के कंसोलिडेशन के बाद शानदार रिकवरी दिखाई है और इंडेक्स 21 EMA के ऊपर मजबूत बना हुआ है. RSI में बुलिश क्रॉसओवर और हायर बॉटम फॉर्मेशन शॉर्ट-टर्म ट्रेंड को और मजबूत करते हैं. उनके मुताबिक निफ्टी का अगला टारगेट 26,200–26,350 है, जबकि नीचे 25,800 अहम सपोर्ट बना हुआ है.
विक्स बता रहा सेंटिमेंट पॉजिटिव
Choice Equity Broking की टेक्निकल एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे के मुताबिक बाजार का मोमेंटम स्टेबल और पॉजिटिव है. वे कहती हैं कि निफ्टी ने दिनभर साइडवेज-टू-बुलिश रेंज में ट्रेड किया, जिससे सेंटिमेंट मजबूत रहा. इमीडिएट रेजिस्टेंस 26,100–26,150 के बीच में है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्केट वोलैटिलिटी घटकर और स्थिर हुई है. India VIX 1.26% गिरकर 11.78 पर आ गया, जो ट्रेडर्स के बढ़ते भरोसे का संकेत है.
क्या बता रही ऑप्शन चेन?
चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे के मुताबिक निफ्टी में ट्रेडर्स पूरा फोकस 25,800–26,200 की रेंज पर है, जहां भारी OI बिल्डअप देखने को मिला. Call side पर 25,800, 25,900, 26,000, 26,050, 26,100 और 26,200 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट और कॉल राइटिंग दर्ज हुई है, जो शॉर्ट टर्म में इन लेवल्स पर मजबूत रेजिस्टेंस खड़ा होने की ओर इशारा करता है. खासतौर पर 26,000 और 26,200 पर कॉल राइटिंग हुई है. वहीं, दूसरी ओर Put side में 25,900, 26,000 और 26,100 स्ट्राइक पर भारी Put OI बना है, जिससे यह रेंज बाजार का सबसे मजबूत सपोर्ट बेस बनती दिख रही है.
यहां से आएगी बड़ी रैली
अमृता शिंदे के मुताबिक अगर अगले सत्र में 26,050 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है, तो बुलिश मोमेंटम और मजबूत बन सकता है. फिलहाल, बड़ी मात्रा में शॉर्ट बिल्डअप और कॉल राइटिंग दिखाती है कि रैली को 26,050–26,200 के ऊपर लगातार दबाव मिलेगा, लेकिन अगर Nifty इन स्ट्राइक्स के ऊपर टिकने में सफल होता है, तो शॉर्ट-कवरिंग शुरू होकर तेजी और तेज हो सकती है. कुल मिलाकर डाटा यह बताता है कि 25,900–26,000 मजबूत सपोर्ट और 26,050–26,200 मजबूत रेजिस्टेंस है, और इसी रेंज के बाहर निकलना अगले बड़े मूव का ट्रिगर बनेगा.
26,100 के डबल-टॉप से आएगी नई रैली
HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह के मुताबिक निफ्टी लगातार छठे दिन चढ़कर 26,013 पर बंद हुआ, जो 29 अक्टूबर, 2025 के बाद का सबसे ऊंची क्लोजिंग है. वे बताते हैं कि इंडेक्स अब 26,100 के अहम डबल-टॉप रेजिस्टेंस के बेहद करीब है और सभी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे मल्टी-टाइमफ्रेम पर मजबूत बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है. उनके मुताबिक 26,100 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट मिलते ही Nifty 26,277 के पुराने ऑल-टाइम हाई को पार कर सकता है और बाजार में एक नई रैली शुरू हो सकती है. नीचे की ओर 25,800 शॉर्ट-टर्म सपोर्ट के रूप में काम करेगा.
हायर हाई पैटर्न से ट्रेंड मजबूत
Bajaj Broking Research के मुताबिक निफ्टी लगातार हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बना रहा है. यह दर्शाता है कि हर गिरावट पर बाजार में मजबूत खरीदारी हो रही है, जो एक हेल्थी और पॉजिटिव ट्रेंड है. इसके अलावा इंडेक्स सभी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे अपट्रेंड पर मजबूती की मुहर लगती है. उनके मुताबिक 26,100 के रेजिस्टेंस के बाद शॉर्ट-टर्म में इंडेक्स 26,300 तक की ओर बढ़ सकता है. वहीं नीचे 25,800–25,850 का सपोर्ट जोन पुलबैक पर मजबूत बायिंग एरिया साबित होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें