5 महीने में पैसा डबल, 1 साल में 1000% से ज्यादा रिटर्न, क्यों दौड़ रहा ये छुटकू स्टॉक; आज फिर लगा अपर सर्किट

इस कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हो रहा है. सोमवार के कारोबार में स्टॉक 5 फीसदी चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंच गया. कंपनी ने सिर्फ 5 महीनों में निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए और एक साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. तिमाही नतीजों में आई जबरदस्त बढ़त ने शेयर में नई ऊर्जा भर दी है.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Spice Lounge Food Works Upper Circuit: स्मॉल-कैप शेयरों में जोखिम भले ही अधिक होता है, लेकिन कभी–कभी यही स्टॉक निवेशकों की किस्मत बदल देते हैं. Spice Lounge Food Works का शेयर भी इसी कैटेगरी में आता है. पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक ने जिस तरह का रिटर्न दिया है उसने मार्केट को चौंका दिया है. सोमवार, 17 नवंबर के कारोबार में भी इस शेयर ने तेज शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 5 फीसदी की छलांग लगाकर अपने ऊपरी सर्किट पर बंद हो गया.

खुलते ही लगा अपर सर्किट

ट्रेडिंग की शुरुआत में स्टॉक ने 54.16 रुपये के पिछले बंद भाव से ऊपर उठते हुए 56.86 रुपये प्रति शेयर पर ओपनिंग की. शुरुआती ट्रेड में ही यह तेजी पकड़कर 56.86 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंचा. लगातार बढ़ते खरीदारी दबाव ने इसे एक बार फिर चर्चा में ला दिया. कंपनी का इंट्रा डे लो स्तर 56 रुपये दर्ज किया गया.

5 महीने में पैसा हुआ डबल!

इस स्टॉक ने केवल 5 महीने में अपने निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है. 20 जून, 2025 को स्टॉक का भाव 28.24 रुपये पर था. आज, तकरीबन 5 महीने के बाद यह बढ़कर 56.86 रुपये पर आ गया है. यानी किसी निवेशक ने 5 महीने पहले अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाती.

शेयर का दमदार प्रदर्शन

पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक की दमदार रैली दिखी है. सिर्फ एक महीने में ही शेयर लगभग 37 फीसदी चढ़ गया, जबकि पिछले छह महीनों में इसने 222 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर में करीब 522 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इससे इतर, इस स्टॉक ने बीते एक साल में 1,021 फीसदी की उछाल दर्ज की है. यानी इस दौरान जिसने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, उसकी वैल्यू आज 11 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुकी होती.

तिमाही नतीजों ने भरी जान

कंपनी के हालिया तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ाया है. 15 नवंबर को जारी वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, Spice Lounge Food Works ने सितंबर 2025 की तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में लगभग 300 फीसदी उछलकर 0.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही रेवेन्यू में भी भारी सुधार दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 18 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 46.20 करोड़ रुपये हो गया.

कुल इनकम भी दोगुनी से अधिक बढ़कर 49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो कंपनी के तेजी से बढ़ते ग्राहक आधार और मजबूत बिजनेस विस्तार को दिखाती है. इसके अलावा, कंपनी ने लगभग 4.15 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है, जो उसके ऑपरेशन में सुधार और बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट का संकेत देता है.

ये भी पढ़ें- ये तीन स्मॉल-कैप स्टॉक्स बने Flexi-Cap Funds की पसंद, दिखाया एकमत भरोसा; जानें कौन हैं ये कंपनियां

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.