ये तीन स्मॉल-कैप स्टॉक्स बने Flexi-Cap Funds की पसंद, दिखाया एकमत भरोसा; जानें कौन हैं ये कंपनियां
स्मॉल-कैप शेयरों में रिस्क ज्यादा होता है, लेकिन सही कंपनी लंबी दौड़ में मल्टीबगर भी बन सकती है. इस खबर में हम आपको ऐसे तीन स्मॉल-कैप कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें 6 अलग-अलग फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने पैसा लगाया है. ये इनके मजबूत बिजनेस मॉडल का संकेत है. आइए विस्तार में बताते हैं.
Small Cap Stocks Flexi Cap Funds Invest: स्मॉल-कैप कंपनियां वो होती हैं जहां रिस्क और तेज ग्रोथ- दोनों की ही संभावना एक साथ दिखती है. लार्ज और मिड-कैप शेयरों की तुलना में इनमें उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है. यही कारण है कि स्मॉल कैप स्टॉक्स में हमें दोनों ही तरह के निवेशक मिल जाते हैं. एक वह जो रिटर्न से बमबम हैं, वहीं दूसरा जिसका पोर्टफोलियो लाल रंग में रंगा हुआ है. लेकिन कई बार स्मॉल कैप कंपनियां समय के साथ बड़ा ब्रांड बनकर भी उभर सकती हैं. दूसरी ओर, फ्लेक्सी-कैप फंड्स को पूरे बाजार में निवेश की पूरी आजादी होती है, यानी वे लार्ज, मिड या स्मॉल किसी भी कैटेगरी में मौका देखते ही कदम रख सकते हैं.
लेकिन ये स्मॉल-कैप में तभी निवेश करते हैं जब उन्हें कंपनी में मजबूत बिजनेस मॉडल, बेहतर वित्तीय स्थिति और लंबी अवधि की संभावनाएं नजर आए. यही कारण है कि स्मॉल-कैप कंपनियां फ्लेक्सी-कैप पोर्टफोलियो में कम ही दिखाई देती हैं और जब वे किसी ऐसी कंपनी को चुनते हैं जिसे कई फंड्स ने एक साथ होल्ड किया हो, तो यह एक अच्छा संकेत माना जाता है.
3 स्टॉक्स में दिखा भरोसा
वैल्यूरिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक के डेटा के अनुसार, ऐसे केवल तीन स्मॉल-कैप स्टॉक्स थे जिन्हें 6 अलग-अलग फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. यह बताता है कि इन कंपनियों के फंड मैनेजर्स का कंपेरटिवली ज्यादा भरोसा मिला है. इन तीन कंपनियों में Ujjivan Small Finance Bank, Safari Industries और Awfis Space Solutions शामिल हैं. इन कंपनियों का कारोबार, परफॉर्मेंस और ग्रोथ की दिशा ऐसी रही है कि इन्होंने फ्लेक्सी-कैप फंड्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
Ujjivan Small Finance Bank का हाल
पहली कंपनी है Ujjivan Small Finance Bank, जो देशभर में उन ग्राहकों को बैंकिंग सर्विसेज देती है जिन्हें पारंपरिक बैंकिंग व्यवस्था तक आसानी से पहुंच नहीं मिलती. यह बैंक माइक्रोफाइनेंस, किफायती होम लोन, एमएसएमई लोन, पर्सनल और टू-व्हीलर लोन जैसी सेवाओं के साथ तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. मार्च 2025 तक इसकी उपस्थिति 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 753 शाखाओं के साथ 95 लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंच चुकी थी. कंपनी की वित्तीय स्थिति भी लगातार बेहतर रही है. पिछले तीन सालों में इसकी ब्याज से होने वाली इनकम तेजी से बढ़ी है और लगातार बेहतर ROA और ROE इसे निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन बनाते हैं. इसी स्थिरता और विकास क्षमता की वजह से यह छह फ्लेक्सी-कैप फंड्स की पसंद बना.
किन फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने इसमें निवेश किया
- Bandhan Flexi Cap Fund – 0.31 फीसदी
- JM Flexicap Fund – 2.04 फीसदी
- LIC MF Flexi Cap Fund – 1.96 फीसदी
- The Wealth Company Flexi Cap Fund – 1.82 फीसदी
- Union Flexi Cap Fund – 0.99 फीसदी
- Bajaj Finserv Flexicap Fund – 1.78 फीसदी
Safari Industries
दूसरी कंपनी Safari Industries है, जो भारत के लगेज और ट्रैवल एक्सेसरी बाजार में एक मजबूत और पहचानी जाने वाली ब्रांड के तौर पर स्थापित है. यह कंपनी हार्ड और सॉफ्ट लगेज, बैकपैक और ट्रैवल गियर जैसे प्रोडक्ट बनाती है और भारत में बढ़ते घरेलू यात्रा ट्रेंड से फायदा उठा रही है. यात्राओं में बढ़ोतरी, ऑर्गनाइज्ड मार्केट की तरफ बढ़ता झुकाव और ब्रांडेड लगेज की बढ़ती मांग ने Safari को बड़ी तेजी से आगे बढ़ने का मौका दिया है. वित्तीय रूप से भी कंपनी ने पिछले सालों में मजबूत रेवेन्यू तेजी, हाई ROCE और अच्छे रिटर्न दर्ज किए हैं. इसी भरोसे के चलते यह कई फंड मैनेजर्स की पोर्टफोलियो में जगह बनाने में सफल रही है.
किन फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने इसमें निवेश किया
- ICICI Prudential Flexicap Fund – 0.87 फीसदी
- Invesco India Flexi Cap Fund – 0.88 फीसदी
- Mirae Asset Flexi Cap Fund – 0.65 फीसदी
- PGIM India Flexi Cap Fund – 0.09 फीसदी
- WhiteOak Capital Flexi Cap Fund – 0.40 फीसदी
- Bajaj Finserv Flexi Cap Fund – 0.26 फीसदी
Awfis Space Solutions
तीसरी कंपनी Awfis Space Solutions है जो भारत में को-वर्किंग और फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस का तेजी से उभरता हुआ नाम है. बदलते वर्क माहौल, खासकर हाइब्रिड और कॉल्ट एफिशिएंट ऑफिस मॉडल की मांग बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में तेजी देखने को मिली है और Awfis ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है. यह स्टार्टअप्स, छोटे बिजनेसेस और बड़ी कंपनियों को शेयर्ड वर्कप्लेसेस, कस्टमाइज्ड ऑफिस, मीटिंग रूम और मैनेज्ड ऑफिस सर्विसेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है. कंपनी की रेवेन्यू वृद्धि रफ्तार भी काफी दमदार रही है और इसका बिजनेस तेजी से देश के प्रमुख महानगरों में फैल रहा है. इसी वजह से यह भी उन चुनिंदा स्मॉल-कैप कंपनियों में शामिल है जिन्हें छह फ्लेक्सी-कैप फंड्स का विश्वास मिला.
किन फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने इसमें निवेश किया
- Invesco India Flexi Cap Fund – 0.71 फीसदी
- JioBlackRock Flexi Cap Fund – 0.09 फीसदी
- Nippon India Flexi Cap Fund – 0.30 फीसदी
- HSBC Flexi Cap Fund – 1.14 फीसदी
- WhiteOak Capital Flexi Cap Fund – 0.50 फीसदी
- Bajaj Finserv Flexi Cap Fund – 0.40 फीसदी
ये भी पढ़ें- NBCC को मिला 498 करोड़ का ऑर्डर, डिविडेंड का भी ऐलान, प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़ा, शेयर पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
107% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो शेयरों ने लगाई छलांग, एक दिन में 17% चढ़े, रिलायंस और अडानी जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट्स
28% उछल सकता है ये पावर स्टॉक, Motilal Oswal ब्रोकरेज ने दी NBFC सेक्टर की दिग्गज कंपनी को ‘Buy’ रेटिंग
Mazagon vs GRSE: नए तेवर में डिफेंस स्टॉक्स, 7 दिन में 12% तक चढ़े, मजबूत ऑर्डरबुक, कर्ज जीरो, प्रॉफिट भी दमदार
