Nifty Outlook: बुल्स का दबदबा कायम, 26000 रेजिस्टेंस; चुनाव के नतीजों से बदल सकता है रुख

बिहार चुनाव नतीजों से पहले Nifty ने हाई वोलैटिलिटी के बीच 25,700 के ऊपर मजबूत पकड़ बनाए रखी. 26,000 पर कड़ा रेजिस्टेंस दिखा, जबकि 25,800–25,700 का सपोर्ट जोन इंडेक्स को सहारा दे रहा है. डेरिवेटिव डाटा हल्का बुलिश संकेत देता है और टेक्निकल स्ट्रक्चर में पॉजिटिव बायस कायम है. 26,000 के ऊपर ब्रेकआउट नई तेजी ला सकता है.

निफ्टी में आ सकता है तूफानी जोश Image Credit: FreePik

बिहार चुनाव नतीजों से ठीक पहले बाजार में जबरदस्त वोलैटिलिटी के बावजूद Nifty ने अपनी लचीलापन दिखाते हुए लगातार चौथा पॉजिटिव क्लोज दिया. इंडेक्स गुरुवार को दिनभर 26,000 के स्तर पर तेज सप्लाई का सामना करता रहा, जो अब एक अहम ओवरहेड रेजिस्टेंस बन गया है. इसके बावजूद, Nifty ने 25,800–25,700 के अहम सपोर्ट जोन के ऊपर पकड़ बनाए रखी, जहां बना बुलिश गैप फिलहाल बाजार को मजबूत बैकअप दे रहा है. गुरुवार को इंडेक्स 3.35 अंकों की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ और डेली चार्ट पर Doji कैंडल बनाई, जो बड़े इवेंट से पहले निवेशकों की सतर्कता को दिखाती है. बहरहाल, ट्रेडर्स के बीच सेंटीमेंट पॉजिटिव है. टेक्निकल और डेरिवेटिव सेटअप फिलहाल हल्के बुलिश संकेत दे रहे हैं.

प्राइस मोमेंटम मजबूत

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे का कहना है कि बिहार चुनाव नतीजों से पहले Nifty में वोलैटिलिटी बनी रही. तकनीकी सेटअप अब भी मजबूत है, क्योंकि इंडेक्स 21EMA के ऊपर स्थिर है. RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर हुआ है और रीडिंग 60 के ऊपर है, जो मजबूत प्राइस मोमेंटम दिखाती है. वोलैटिलिटी शुक्रवार को भी जारी रहने की उम्मीद है. 26,000 पर रेजिस्टेंस है. इसके ऊपर ब्रेकआउट से इंडेक्स 26,200/26,350 की ओर बढ़ सकता है. वहीं, नीचे की ओर 25,800 का सपोर्ट अहम है, जिसके नीचे मौजूदा रैली की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.

हाई वेव कैंडल कर रही ये इशारा

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक Nifty ने पिछले कुछ सेशंस में अच्छी रिकवरी दिखाई, लेकिन 26,000 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को इंडेक्स हाई वोलैटिलिटी के बीच फ्लैट बंद हुआ. उन्होंने बताया कि डेली चार्ट पर हाई वेव कैंडल बनी है, जो वोलैटिलिटी का संकेत है. उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. 25,750–25,700 पर मजबूत सपोर्ट है. 26,000 के ऊपर स्थायी मूव से Nifty अगले हफ्ते तक 26,300 तक पहुंच सकता है.

पॉजिटिव बायस कायम

बाजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक Nifty ने हाई वेव कैंडल के साथ हायर हाई और हायर लो पैटर्न बनाया है, जो पॉजिटिव बायस को दर्शाता है. इंडेक्स के 25,715–25,780 के बुलिश गैप के ऊपर टिके रहने से 26,100 और फिर 26,277 के ऑल-टाइम हाई की ओर बढ़ने के संकेत मिलते हैं. शॉर्ट-टर्म सपोर्ट 25,300–25,400 पर है, जो 50-DEMA, पिछले ब्रेकआउट स्तर और पहले के अपमूव (24,587–26,104) के 50% रीट्रेसमेंट के साथ मैच करता है.

बाय ऑन डिप्स पर बने रहें

SAMCO Securities के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा के मुताबिक बिहार चुनाव नतीजों से पहले भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद Nifty का 25,800–25,700 के मजबूत सपोर्ट जोन के ऊपर टिके रहना बाजार की मजबूती को दर्शाता है. इंडेक्स को 26,000 पर लगातार रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन 10 और 20 DEMA के ऊपर स्थिर ट्रेडिंग और गैप-सपोर्ट के बने रहने से ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है. Doji कैंडल इंडिसिजन का संकेत देती है, फिर भी RSI 60 के ऊपर होने से शॉर्ट-टर्म मोमेंटम पॉजिटिव है. डेरिवेटिव डाटा भी बुलिश अंडरटोन दिखाता है. धमेजा का मानना है कि जब तक Nifty 25,700–25,650 के ऊपर है, बाय ऑन डिप्स की रणनीति कारगर रहेगी, जबकि 26,000 के ऊपर ब्रेकआउट तेज रैली को ट्रिगर कर सकता है.

क्या कह रही ऑप्शन चेन?

डेरिवेटिव डाटा हल्के बुलिश सेंटीमेंट की तरफ इशारा करता है. Put writers 25,800 के आसपास मजबूती से एक्टिव हैं, जहां 72.05 लाख का मजबूत OI बेस तैयार है. दूसरी तरफ, 26,000 के कॉल स्ट्राइक पर 95.97 लाख OI का भारी जमावड़ा रेजिस्टेंस को पुख्ता करता है. PCR (1.04–1.34 के बीच) भी बाजार में पॉजिटिव अंडरटोन को सपोर्ट करता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें