
अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर
सोमवार को बाजार में गिरावट के बाद आज मंगलवार को बाजार में अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिली. सभी इंडेक्सेस हरे निशान पर यानी कि रिकवरी के साथ बंद होते हुए नजर आए. बाजार में आज तेजी रही उसके पीछे एक बड़ी वजह रही यूएस और इंडिया के बीच में दोबारा शुरू हुई ट्रेड टॉक. कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका कोई पॉजिटिव रिजल्ट निकल कर सामने आ सकता है और दोनों देशों के बीच में एक बड़ी डील हो सकती है और इसका असर मार्केट पर इस कदर देखने को मिला कि सभी इंडेक्सेस तेजी के साथ बंद होते हुए नजर आए. अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी तेजी के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स में भी तेजी रही. मिड कैप इंडेक्स की भी बढ़त रही. स्माल कैप इंडेक्स और बैंकों के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी गेनर्स में कोटक बैंक 2.7% तेजी के साथ शामिल रहा. LNT में भी 2.3% की तेजी देखने को मिली. वहीं, कुछ स्टॉक्स जैसे सम फायनेंस, एशियन पेंट्स में गिरावट रही. मिड कैप गेनर्स में जीएमआर एयरपोर्ट 4% की तेजी के साथ आगे था. प्रीमियर और पर्सिस्टेंट में भी बढ़त रही.
स्मॉल कैप लूजर्स में वोडाफोन आइडिया, ओला ईआईसी जैसे शेयरों की गिरावट आई. FNO गेनर्स में साइंट 5% की तेजी के साथ आगे था. वहीं, FNO लूजर्स में वोडाफोन आइडिया फिर से गिरावट में रहा. खबरों में JSW इंफ्रा, JSW एनर्जी में बढ़त देखी गई. 52 वीक हाई पर कई शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
More Videos

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?
