
Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान
क्या आपने कभी सुना है कि किसी कंपनी का CFO अपनी ही कंपनी का पैसा स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में डुबो दे? जी हां, बेंगलुरु स्थित Gameskraft Technologies के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने कंपनी के फंड्स को Futures & Options (F&O) Trading में लगाया और इस हाई-रिस्क ट्रेडिंग में करीब ₹250 करोड़ का भारी नुकसान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फंड कंपनी के ऑपरेशंस और अन्य वित्तीय ज़रूरतों के लिए था, लेकिन CFO ने इसे शॉर्ट-टर्म गेन की उम्मीद में मार्केट में झोंक दिया. F&O ट्रेडिंग को हमेशा हाई रिस्क माना जाता है और इसमें जरा सी चूक से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी वजह से कंपनी की बैलेंस शीट पर अब बड़ा दबाव आ गया है. फिलहाल कंपनी इस मामले की आंतरिक जांच कर रही है और साथ ही कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रही है ताकि नुकसान की भरपाई हो सके. यह मामला इस बात का सबूत है कि अगर कॉर्पोरेट गवर्नेंस और इंटरनल कंट्रोल्स सख्त न हों, तो एक व्यक्ति की गलत फैसलेबाजी पूरे संगठन को संकट में डाल सकती है.
More Videos

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?
