Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 सितंबर को सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 81,786 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 25,069 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही. ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी 2.41 फीसदी चढ़ा, PSU बैंक और मेटल में तेजी रही. वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई आज बंद रहा. कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी ऊपर 3,407 पर बंद हुआ. इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.22 फीसदी चढ़कर 26,447 के स्तर पर और वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 फीसदी नीचे 3,861 पर बंद हुआ. साथ ही 14 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 273 अंक गिरकर 45,834 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक कंपोजिट 98 अंक चढ़कर 22,141 पर और S&P 500, 3 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6,584 पर बंद हुआ. ऐसे में भारतीय शेयर मार्केट में इस तरह की गिरावट के बाद चलिए जानते हैं मंगलवार यानी 16 सिंतबर को मार्केट का क्या हाल हो सकता है.