इस PSU को मिलने जा रहा 70000 करोड़ रुपये का ऑर्डर, कर्ज मुक्त है ये शिपबिल्डर्स कंपनी, 5 साल में दिया 2413% का रिटर्न
सोमवार को मझगांव डॉक के शेयरों में हलचल हो सकती है. क्योंकि कंपनी को बहुत बड़ा ऑर्डर मिलने वाला है. केंद्र सरकार ने 70,000 करोड़ रुपये के ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और जर्मनी की कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (TKMS) मिलकर छह आधुनिक पनडुब्बियां बनाएंगे.

Mazagaon Dock: सोमवार को मझगांव डॉक के शेयरों में हलचल हो सकती है. भला ये क्यों? क्योंकि कंपनी को बहुत बड़ा ऑर्डर मिलने वाला है. केंद्र सरकार ने 70,000 करोड़ रुपये के ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और जर्मनी की कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (TKMS) मिलकर छह आधुनिक पनडुब्बियां बनाएंगे. रक्षा मंत्रालय ने दोनों को बातचीत शुरू करने की इजाजत दे दी है. खबर है कि यह बातचीत इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है. यह प्रोजेक्ट भारत की समुद्री सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. रक्षा मंत्रालय ने जनवरी में MDL को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना था. सरकार और नौसेना चाहते हैं कि छह महीने में बातचीत पूरी हो और प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी मिल जाए.
मझगांव डॉक के शेयरों का प्रदर्शन
शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 2,700 के लेवल पर था. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 21.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, तीन साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 1,647 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,775.00 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,918.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 108939 करोड़ रुपये है. बता दें, 5 साल में मझगांव डॉक के शेयरों का भाव 2,413 फीसदी बढ़ा है.
कर्ज मुक्त है कंपनी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड लगभग कर्ज मुक्त है, यानी इसका कोई बड़ा कर्ज नहीं है. पिछले 5 सालों में कंपनी ने 38.3 फीसदी CAGR है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी बहुत अच्छा है, पिछले 3 सालों में औसतन 32.4 फीसदी रहा. कंपनी अपने शेयरधारकों को 33.5 फीसदी का डिविडेंड देती रही है. कंपनी का पैसा वसूलने का समय भी बेहतर हुआ है, जो पहले 50.7 दिन था, अब 34.1 दिन हो गया है. हालांकि, कंपनी का शेयर अपने बुक वैल्यू से 13.7 गुना ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है, जो काफी ऊंचा है. कंपनी पर 37,139 करोड़ रुपये की संभावित देनदारियां (कंटिंजेंट लायबिलिटीज) हैं. कंपनी की कमाई में 1,140 करोड़ रुपये की अन्य आय भी शामिल है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- प्रमोटरों की हिस्सेदारी: 81.22 फीसदी
- विदेशी निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी: 2.57 फीसदी
- घरेलू निवेशकों (DIIs) का हिस्सेदारी: 5.21%
- जनता की हिस्सेदारी: 11.00%
- शेयरधारकों की संख्या: 7,19,743
फंडामेंटल्स पर डाले नजर
विवरण | मूल्य |
---|---|
मार्केट कैप | 1,08,939 करोड़ रुपए |
P/E रेश्यो (TTM) | 50.22 |
P/B रेश्यो | 13.72 |
इंडस्ट्री P/E | 49.27 |
डेट टू इक्विटी | 0.00 |
रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) | 30.40% |
EPS (TTM) | 53.78 |
डिविडेंड यील्ड | 0.98% |
बुक वैल्यू | 196.83 |
फेस वैल्यू | 5 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा Tata Motors का शेयर, JLR की दिक्कतें बनी वजह; दांव लगाने का सही मौका?

5 साल में दिया 4150% रिटर्न! आशीष कचोलिया ने भी खरीद रखे हैं कंपनी के शेयर; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल

इन 3 डिफेंस कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, 5 वर्षों में दिया 1500% तक रिटर्न; 3 लाख करोड़ से ज्यादा ऑर्डर बुक
