Meesho के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, IPO प्राइस से लगभग दोगुना हुआ भाव, जानें वजह

मीशो के शेयर में बुधवार को 20% अपर सर्किट लगा और यह शेयर ₹216.35 पर पहुंच गया. UBS की ‘Buy’ रेटिंग और ₹220 के टारगेट के बाद स्टॉक IPO प्राइस ₹111 से करीब 95% चढ़ चुका है. मजबूत ग्रोथ आउटलुक और कैश-फ्लो मॉडल से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

Meesho shares Image Credit: canva

हाल ही में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार, 17 दिसंबर को मीशो के शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर चढ़कर ₹216.35 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए लगातार दूसरा सत्र है, जब इसने रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई है, जबकि यह तीसरा लगातार कारोबारी दिन रहा जब इसमें बढ़त दर्ज की गई. इस तेजी के साथ ही स्टॉक अपने IPO प्राइस ₹111 के मुकाबले करीब 95% तक चढ़ चुका है यानी लगभग दोगुना हो गया है.

कैसी थी लिस्टिंग

मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी. कंपनी का आईपीओ ₹111 के इश्यू प्राइस पर आया था, जबकि लिस्टिंग के दिन शेयर ने 46% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ एंट्री की थी. एनएसई पर मीशो का शेयर ₹162.50 पर लिस्ट हुआ था जो इश्यू प्राइस से 46.40% ज्यादा था. वहीं, लिस्टिंग के दिन ही यह शेयर 55.58% तक चढ़कर ₹172.70 के स्तर पर पहुंच गया था.

तेजी के पीछे की क्या है संभावित वजह

मीशो के शेयरों में आई इस जोरदार तेजी की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS की पॉजिटिव रिपोर्ट मानी जा रही है. यूबीएस ने मीशो पर कवरेज शुरू करते हुए स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹220 सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मीशो का एसेट-लाइट और नेगेटिव वर्किंग कैपिटल मॉडल इसे दूसरे इंटरनेट-आधारित बिजनेस से अलग बनाता है और यही वजह है कि कंपनी लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो जनरेट कर पा रही है.

यूबीएस के मुताबिक, मीशो की ग्रोथ के कई मजबूत ट्रिगर हैं. ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि FY25 से FY30 के बीच कंपनी का नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) करीब 30% CAGR से बढ़ सकता है. साथ ही, FY30 तक कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 6.8% और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 3.2% तक पहुंच सकता है. यूबीएस का अनुमान है कि NMV ग्रोथ को सालाना ट्रांजैक्टिंग यूजर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा, जो 199 मिलियन से बढ़कर 518 मिलियन तक जा सकती है.

अरबपति बन चुके हैं को-फाउंडर

मीशो (Meesho) के को-फाउंडर Vidit Atreya लिस्टिंग वाले दिन ही अरबपति बन गए. शेयरों के प्राइस में उछाल आने से Vidit Atreya की कुल संपत्ति 1 अरब डॉलर यानी लगभग ₹9,128 करोड़ से पार पहुंच गई है. उनके पास कंपनी के 47.25 करोड़ शेयर हैं, जो 11.1% हिस्सेदारी के बराबर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस कंपनी ने साइन किया MOU, FIIs ने खरीदे लाखों शेयर, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक; भाव ₹20 से कम

स्वदेशी फाइटर जेट से कामिकाजे ड्रोन तक, HAL और Solar Industries पर ब्रोकरेज का भरोसा; 12 महीनों में 37%–46% रिटर्न की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कायम Morgan Stanley का भरोसा, टारगेट प्राइस ₹1701 से बढ़ाकर किया ₹1847, जानें क्यों भागेगा स्टॉक!

Nasdaq में होगी 24 घंटे की ट्रेडिंग! भारतीय निवेशक ऐसे उठाएंगे फायदा, सेंसेक्स-निफ्टी रियल टाइम में करेंगे रिएक्ट

नवरत्न PSU को मिला बड़ा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट, ₹8,251 करोड़ पार पहुंचा ऑर्डर बुक; 3 साल में 150% तक रिटर्न

धुरंधर ने बदल दी PVR Inox की किस्मत, अब आपके पास भी कमाई का मौका, 3 साल में 3000 करोड़ का टारगेट