पिछले 5 वर्षों में 10 कंपनियों ने सबसे ज्यादा घटाई वेल्थ, Motilal Oswal की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Motilal Oswal की ताजा वेल्थ क्रिएशन स्टडी के अनुसार वर्ष 2020 से 2025 के बीच 24 कंपनियों ने कुल 66,600 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की, जिसमें टॉप 10 कंपनियों का हिस्सा 82 फीसदी रहा. रिपोर्ट में Rajesh Exports, Whirlpool of India, Bandhan Bank, Vodafone Idea, PVR Inox, Spandana Sphoorty, Zee Entertainment और Future Consumer जैसी प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा है.
Wealth destruction companies: Motilal Oswal की ताजा वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक वर्ष 2020 से 2025 के बीच देश की टॉप 500 कंपनियों में से 24 कंपनियों ने निवेशकों की वेल्थ घटाई है. रिपोर्ट बताती है कि कोविड अवधि के लो बेस के बाद भी इन कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा और इन्होंने कुल 66,600 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की है. खास बात यह है कि टॉप 10 कंपनियों का योगदान इसमें 82 फीसदी रहा और सभी कंपनियां कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस से जुड़ी हैं. इससे साफ संकेत मिलता है कि मांग और मुनाफा में गिरावट ने इन सेक्टरों पर गहरा दबाव डाला है.
राजेश एक्सपोर्ट्स सबसे ऊपर
लिस्ट में पहले स्थान पर राजेश एक्सपोर्ट्स रही है, जिसने 10,500 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की है, जो कुल नुकसान का 16 फीसदी हिस्सा है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 19 फीसदी का निगेटिव CAGR रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है.
Whirlpool of India और Bandhan Bank भी लिस्ट में
Whirlpool of India ने 10,000 करोड़ रुपये की वेल्थ घटाई, जो कुल नुकसान का 15 फीसदी है. प्रमोटर स्टेक सेल को लेकर लगातार बनी आशंकाओं और कमजोर रिटर्न ने कंपनी के प्रदर्शन को प्रभावित किया. Bandhan Bank इस सूची में एकमात्र प्राइवेट लेंडर है. बैंक ने 8,400 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की और पिछले 5 वर्षों में 6 फीसदी का निगेटिव CAGR रिटर्न दिया है.
Vodafone Idea और अन्य कंपनियां
Vodafone Idea, जो कभी Nifty 50 की प्रमुख कंपनी थी, उसने 7,100 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की है. कंपनी का 17 फीसदी का निगेटिव CAGR रिटर्न यह दिखाता है कि FPO प्राइस से ऊपर आने के बावजूद कंपनी पर वित्तीय दबाव बना हुआ है. Dhani Services और Relosso Footwear, दोनों कंपनियों ने 4,400 करोड़ रुपये-प्रत्येक की वेल्थ घटाई है. PVR Inox ने भी 4,200 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की और 5 वर्षों में 5 फीसदी का निगेटिव CAGR रिटर्न दिया.
Spandana Sphoorty, Zee Entertainment और Future Consumer
NBFC Spandana Sphoorty ने 2,400 करोड़ रुपये की वेल्थ घटाई, जिसका CAGR रिटर्न निगेटिव 17 फीसदी रहा. Zee Entertainment ने 1,600 करोड़ रुपये और Future Consumer ने 1,500 करोड़ रुपये की वेल्थ डेस्ट्रॉय की है. विशेष रूप से Future Consumer का 41 फीसदी निगेटिव CAGR रिटर्न निवेशकों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें: अब पोस्ट ऑफिस के जरिए होगा म्यूचुअल फंड में निवेश, BSE ने डाक विभाग से किया समझौता
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.