Muhurat Trading: टाटा मोटर्स, SBI समेत इन 6 शेयरों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज का दावा 50% की आएगी तेजी
काफी लोग इस मुहूर्त में ट्रेडिंग करना शुभ मानते हैं. स्टॉक एक्सचेंज के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार, एक अक्तूबर को शाम 6 से 7 बजे के बीच होगी. ब्रोकरेज हाउस ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दी है.
देश में इस बार दिवाली दो दिन मनाई जा रही है. कुछ हिस्सों में आज यानी 31 अक्टूबर दिवाली ता त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा, वहीं बाकी के हिस्सों एक नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के दिन शेयर मार्केट बंद रहता है. दोनों ही एक्सचेंज निफ्टी और सेंसेक्स में कारोबार नहीं होता है. लेकिन दिवाली दिन बाजार में एक घंटे लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. मतलब ये कि दिवाली वाले दिन मार्केट एक घंटे लिए खुलता है. काफी लोग इस मुहूर्त में ट्रेडिंग करना शुभ मानते हैं. स्टॉक एक्सचेंज के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार, एक अक्तूबर को शाम 6 से 7 बजे के बीच होगी. ब्रोकरेज हाउस ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दी है.
निर्मल बांग ब्रोकरेज हाउस ने इन स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी
शीला फोम लिमिडेट
निर्मल बांग ने शीला फोम लिमिडेट (Sheela Foam) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, इस स्टॉक में 208 फीसदी की तेजी की क्षमता है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 850 रुपये है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ये स्टॉक 2614 रुपये तक जा सकता है.
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) के शेयरों में भी खरीदारी की सलाह निर्मल बांग ने दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, ये स्टॉक 138 फीसदी तक उछल सकता है. इसका करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 1025 है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2425 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है.
एजीआई ग्रीन पैक लिमिडेट
एजीआई ग्रीन पैक लिमिडेट (AGI Greenpac LTD) के शेयरों को भी खरीदने की सलाह निर्मल बांग ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, इस स्टॉक में 93 फीसदी उछाल की क्षमता है और इसका करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 897 रुपये है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 1734 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है.
केडिया एडवाइजरी ने दी इन शेयरों को खरीदने की सलाह
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
इस ब्रोकेरज हाउस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, ये स्टॉक 55.97 फीसदी उछलकर 1240 रुपये पर जा सकता है. इसका करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 795 रुपये है.
गार्डन रीच
गार्डन रीच (Garden Reach) को भी खरीदने की सलाह केडिया एडवाइजरी ने दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, इस स्टॉक में 50.6 फीसदी उछाल की क्षमता है. यह अपने करेंट मार्केट प्राइस 1660 से 2500 रुपये तक पहुंच सकता है.
प्राज इंडस्ट्रीज
प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) में भी खरीदारी की सलाह केडिया एडवाइजरी ने दी है. ब्रोकरेज के अनुसार यह स्टॉक अपने करेंट मार्केट प्राइस 750 रुपये से 1100 रुपये पर जा सकता है. यानी इसमें 46.67 फीसदी उछाल की क्षमता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.