Muhurat Trading Stocks: Axis, Motilal समेत इन 14 दिग्गज ब्रोकरेज के बेस्ट दिवाली स्टॉक्स, देखें लिस्ट

दलाल स्ट्रीट के निवेशक एक खास 60 मिनट की ट्रेडिंग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह खास ट्रेडिंग मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को होगी. इस समय निवेशक अच्छे शेयर खरीदकर नए संवत 2082 की शुरुआत करेंगे, जो इस साल दिवाली से शुरू हो रहा है. आज हम आपको लगभग सभी बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस के दिवाली स्पेशल स्टॉक पिक्स के बारे में बताने जा रहे है.

Muhurat Trading Image Credit: money9live.com

Muhurat Trading 2025: देशभर में दिवाली की रौनक है. इसी मौके पर दलाल स्ट्रीट के निवेशक एक खास 60 मिनट की ट्रेडिंग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह खास ट्रेडिंग मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को होगी. इस समय निवेशक अच्छे शेयर खरीदकर नए संवत 2082 की शुरुआत करेंगे, जो इस साल दिवाली से शुरू हो रहा है. हर साल की तरह इस बार भी BSE और NSE शेयर बाजार यह खास ट्रेडिंग सेशन करवाते हैं. इसे इसलिए रखा जाता है ताकि निवेशक शुभ मुहूर्त में निवेश कर सकें.

जैसे हर साल होता है, वैसे ही इस साल भी मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फर्म ने दिवाली के लिए अपने खास शेयर चुने हैं. देश के बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस यानी शेयर सलाह देने वाली कंपनियों ने अपने दिवाली स्पेशल स्टॉक पिक्स जारी किए हैं. इन शेयरों में अगले एक साल में 12 फीसदी से लेकर 69 फीसदी तक मुनाफे की संभावना बताई गई है. आज हम आपको लगभग सभी बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस के दिवाली स्पेशल स्टॉक पिक्स के बारे में बताने जा रहे है.

Axis Direct Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
शैलेट होटल्स लिमिटेड (Chalet Hotels Ltd)19.00%
कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd)15.00%
डीओएमएस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (DOMS Industries Ltd)22.00%
फेडेरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd)16.00%
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd)15.00%
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC International Ltd)20.00%
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Ltd)17.00%
मिंडा कॉर्प लिमिटेड (Minda Corp Ltd)19.00%
रेनबो चिल्ड्रन्स लिमिटेड (Rainbow Childrens Ltd)23.00%

ICICI Direct Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
एआईए इंजीनियरिंग लिमिटेड (AIA Engineering Ltd)26.00%
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (Allied Blenders & Distillers Ltd)17.00%
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (Credit Access Grameen Ltd)15.00%
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Greenlam Industries Ltd)20.00%
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd)19.18%
एलएंडटी लिमिटेड (L&T Ltd)21.00%
केनेस टेक लिमिटेड (Kaynes Tech Ltd)32.00%

Motilal Oswal Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
बीईएल (BEL)22.00%
डिलीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd)35.00%
इंडियन होटल्स (Indian Hotels)21.00%
एलटी फूड्स (LT Foods Ltd)38.00%
मैक्स फाइनेंशियल लिमिटेड (Max Financial Ltd)24.00%
एम एंड एम लिमिटेड (M&M Ltd)38.00%
रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Ltd)16.00%
एसबीआई लिमिटेड (SBI Ltd)14.00%
स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd)16.00%
वीआईपी लिमिटेड (VIP Ltd)26.00%

Share India Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
अडानी पोर्ट्स लिमिटेड (Adani Ports Ltd)30.00%
एचजी इन्फ्रा लिमिटेड (HG Infra Ltd)27.00%
ग्रैन्यूल्स लिमिटेड (Granules Ltd)26.00%
जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Ltd)30.00%
लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd)29.00%
निप्पॉन लाइफ एएमसी लिमिटेड (Nippon Life AMC Ltd)22.00%
शारदा मोटर लिमिटेड (Sharda Motor Ltd)22.00%
टाटा पावर लिमिटेड (Tata Power Ltd)24.00%
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Ltd)20.00%

Anand Rathi Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd)42.00%
जीआरएसई लिमिटेड (GRSE Ltd)50.00%
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd)50.00%
आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI Ltd)50.00%
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (IRB Infrastructure Ltd)50.00%
ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd)43.00%
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies Ltd)37.00%

JM Financial Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon)15.00%
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)14.00%
ग्राविटा इंडिया (Gravita India)21.00%
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard)17.00%
जिंदल स्टील (Jindal Steel)19.00%
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers)25.00%
नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium)17.00%
ओटारा ग्रीनटेक (Otara Greentech)20.00%
पावर ग्रिड (Power Grid)24.00%
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)28.00%

HDFC Securities Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)16.00%
जेके लक्ष्मी लिमिटेड (JK Lakshmi Ltd)25.00%
ज्योति लैब्स लिमिटेड (Jyothy Labs Ltd)15.00%
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance Ltd)34.00%
एनएएलसीओ लिमिटेड (NALCO Ltd)20.00%
नवीन फ्लोरीन लिमिटेड (Navin Fluorine Ltd)17.00%
पीएनबी हाउसिंग लिमिटेड (PNB Housing Ltd)28.00%
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)24.00%
एसबीआई लिमिटेड (SBI Ltd)19.00%

Phillip Capital Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd)54.00%
एंजेल वन लिमिटेड (Angel One Ltd)36.00%
बीईएल लिमिटेड (BEL Ltd)46.00%
सीएएमएस लिमिटेड (CAMS Ltd)41.00%
एचडीएफसी लाइफ लिमिटेड (HDFC Life Ltd)26.00%
हिंडाल्को लिमिटेड (Hindalco Ltd)40.00%
हेमिस्‍फेयर प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Hemisphere Properties Ltd)34.00%
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (ManKind Pharma Ltd)40.00%
एम्‍फेसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd)23.00%

Prabhudas Lilladher Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
एबीबी लिमिटेड (ABB Ltd)41.00%
बीईएल लिमिटेड (BEL Ltd)30.00%
बीएचईएल लिमिटेड (BHEL Ltd)40.00%
एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries Ltd)25.00%
जीएमडीसी लिमिटेड (GMDC Ltd)35.00%
जीआरएसई लिमिटेड (GRSE Ltd)41.00%
एचएससीएल लिमिटेड (HSCL Ltd)30.00%
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies Ltd)40.00%
एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd)30.00%
टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd)35.00%

SBI Securities Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals Ltd)23.20%
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland Ltd)13.50%
एएसएडी इंजीनियरिंग (Aasand Engineering Ltd)23.00%
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd)14.80%
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI Bank Ltd)14.50%
इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज (Indian Metals & Ferro Alloys Ltd)25.10%
एनएएलसीओ लिमिटेड (NALCO Ltd)19.70%
पॉन्‍डी ऑयल लिमिटेड (Pondy Oxides Ltd)26.30%
पावर ग्रिड लिमिटेड (Power Grid Ltd)18.50%
स्वराज इंजिन्स लिमिटेड (Swaraj Engines Ltd)13.20%
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company Ltd)13.20%

Nirmal Bang Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
आर्चियन केमिकल लिमिटेड (Archean Chemical Ltd)28.00%
फिनोटेक केमिकल लिमिटेड (Finotex Chemical Ltd)30.00%
फाइव स्टार फाइनेंस लिमिटेड (Five Star Finance Ltd)34.00%
गरवारे हाई-टेक लिमिटेड (Garware Hi-Tech Ltd)24.00%
एलएंडटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड (L&T Technology Ltd)31.00%
मैकपॉवर सीएनसी लिमिटेड (Macpower CNC Ltd)48.00%
आरईसी लिमिटेड (REC Ltd)47.00%
साई सिल्क लिमिटेड (Sai Silk Ltd)69.00%
टारिल लिमिटेड (Taril Ltd)41.00%

Systematix Diwali Picks

कंपनी (Company)संभावित बढ़त % (Upside %)
जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (GMR Airports Ltd)25.00%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank Ltd)30.00%
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T Ltd)28.00%
नेशनल एल्युमिनियम लिमिटेड (National Aluminium Ltd)19.00%
पीएनबी हाउसिंग लिमिटेड (PNB Housing Ltd)24.00%
पेटीएम लिमिटेड (Paytm Ltd)30.00%
प्रोटियान ई-गव लिमिटेड (Protean eGov Ltd)31.00%
जोमैटो / ईटर्नल लिमिटेड (Zomato / Eternal Ltd)18.00%

यह भी पढ़ें: हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में दो नई कंपनियों में किया फ्रेश इन्वेस्टमेंट, निवेशकों के रडार पर आये शेयर

क्या बुधवार को शेयर बाजार खुलेगा या रहेगी छुट्टी, ट्रेडिंग करते हैं तो जान लें यह जरूरी बात

ICICI Bank पर दो ब्रोकरेज का बुलिश व्यू, Q2 रिजल्ट के बाद रॉकेट बनने को तैयार शेयर, तेजी के पीछे ये हैं वजह

मुहूर्त ट्रेडिंग के हीरो रहे 3 स्टॉक, दाम 100 रुपये से भी कम, एक घंटे में 20% तक आया उछाल

₹315 पहुंचा ₹4 का शेयर, 1 साल में 8000% का रिटर्न, वर्क ऑर्डर की लगी झड़ी, रेलवे से मिला है 120 करोड़ का काम

Closing Bell: मुहूर्त ट्रेडिंग में फ्लैट बंद हुए निफ्टी और सेंसेक्स, हरे निशान में सभी सेक्टर्स; हीरो बने ये स्टॉक्स