5 साल में 886% भागा ये शेयर, अब कंपनी बांटेगी डिविडेंड, नई सब्सिडियरी का भी प्‍लान, स्‍टॉक पर रखें नजर

Share India Securities ने 30 अक्‍टूबर को अपने Q2 के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा पहले से घट गया है, इसके बावजूद कंपनी निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है. इससे शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है. तो कितना मिलेगा डिविडेंड, क्‍या है कंपनी का प्‍लान, यहां करें चेक.

Share India Securities के रिजल्‍ट जारी, बांटेगी डिविडेंड Image Credit: money9 live

Share India Securities Dividend: मल्‍टीबैगर स्‍टॉक Share India Securities के शेयर आज, 31 अक्‍टूबर को सुर्खियों में रह सकते हैं. क्‍योंकि कंपनी ने गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. इसी दौरान उसने निवेशकों को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं कंपनी एक नई सब्सिडियरी के अधिग्रहण का भी प्लान कर रही है. तो क्‍या है कंपनी की योजना और शेयरों का अभी तक कैसा रहा है परफॉर्मेंस, यहां करें चेक.

तिमाही नतीजों ने किया निराश

कंपनी की ओर से दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए, जिसमें नेट प्रॉफिट करीब 25% घटकर ₹93.22 करोड़ रहा. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹124.26 करोड़ था. वहीं कंपनी की मुख्य ऑपरेशंस से आय भी 24.6% घटकर ₹340.95 करोड़ रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹452.75 करोड़ थी. कमजोर नतीजों ने निवेशकों काे निराश किया.

डिविडेंड का तोहफा

कमज़ोर नतीजों के बावजूद, Share India ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने ₹0.40 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. यानी जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर हैं, उन्हें प्रति शेयर 40 पैसे का डिविडेंड मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Lenskart IPO: आज से चश्‍मा कंपनी के आईपीओ में दांव का मौका, GMP ₹108 से ₹70 पहुंचा, जानें कमाई के कितने चांस

नई सब्सिडियरी में करेगी निवेश

Share India ने यह भी ऐलान किया है कि वह Share India Greyhill Pvt. Ltd. नाम से एक नई सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी. इसके लिए कंपनी ₹6 करोड़ तक का निवेश एक या एक से अधिक किस्‍तों में करेगी. यह नई कंपनी Share India Securities की संबंधित पार्टी बन जाएगी.

शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न

Share India के शेयर गुरुवार को ₹199.60 पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से 0.76% ज्यादा था. चूंकि नतीजे और दूसरे ऐलान मार्केट बंद होने के बाद हुए इसलिए आज इसके शेयरों में हलहच देखने को मिल सकती है. इसके पिछले प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में ये 54 फीसदी उछला है. जबकि साल भर में इसने 31 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन 5 साल में इसमें 886 फीसदी की शानदार रैली देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.