Nifty 500 के ये 3 स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में, RSI 30 से नीचे आया; अब मिल सकता है अच्छा रिटर्न, रखें नजर
Nifty 500 के तीन स्टॉक्स इस समय ओवरसोल्ड जोन में है जिनका RSI 30 से भी नीचे है. Axis Bank का RSI 24 और Newgen Software का RSI 20.26 तक गिर गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इनमें तेजी की संभावना हो सकती है. दोनों कंपनियों की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और पिछले 5 वर्षों में मुनाफा लगातार बढ़ा है.

Oversold Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले टेक्निकल इंडिकेटर देखना बेहद जरूरी होता है और उनमें से एक है RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स. RSI यह बताता है कि कोई स्टॉक ओवरबॉट (ज्यादा खरीदारी) या ओवरसोल्ड (ज्यादा बिकवाली) है. जब किसी स्टॉक का RSI 30 से नीचे चला जाता है तो उसे ओवरसोल्ड माना जाता है यानी उस स्टॉक में गिरावट ज्यादा हो चुकी है और अब उसमें वापसी की संभावना बन सकती है. फिलहाल Nifty 500 के तीन स्टॉक्स ऐसे है जो ओवरसोल्ड जोन में है और निवेशकों को आकर्षित कर रहे है. आइए जानते है उनके बारे में विस्तार से.
Axis Bank का RSI गिरकर 27.7 पर पहुंचा
Axis Bank देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है जो रिटेल, कॉर्पोरेट और एग्रीकल्चर सेक्टर को बैंकिंग सेवाएं देता है. पिछले पांच सालों में इसका नेट इंटरेस्ट इनकम 16.98 फीसदी और मुनाफा 71.77 फीसदी CAGR की रेट से बढ़ा है. 24 जुलाई को बैंक का मार्केट कैप करीब 340556 करोड़ रुपये रहा और इसका शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1095.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. RSI 24 तक गिर चुका है जिससे संकेत मिलता है कि यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है और जल्द ही ऊपर जा सकता है.

Newgen Software का RSI सबसे नीचे
Newgen Software एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी है जो प्रोसेस ऑटोमेशन, कंटेंट सर्विस और कस्टमर कम्युनिकेशन के सेक्टर में काम करती है. पिछले पांच सालों में इसका रेवेन्यू 17.60 फीसदी और मुनाफा 33.97 फीसदी CAGR की रेट से बढ़ा है. गुरुवार को इसका मार्केट कैप 12958 करोड़ रुपये रहा और इसका शेयर 871 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. RSI 18.4 पर है जो दिखाता है कि यह स्टॉक भी ओवरसोल्ड जोन में है और निवेशकों को फायदा दे सकता है.

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड
तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी .यह कंपनी टेलीकॉम, इंटरनेट, बिजली और सरकारी सेक्टर के लिए ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स 75 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल हो रहे हैं. बीते चार सालों में कंपनी की आय सालाना औसतन 102.85 प्रतिशत और मुनाफा 85.20 प्रतिशत की दर से बढ़ा है. 22 जुलाई को कंपनी शेयर 622 रुपये ट्रेड कर रहे थे . शेयर का RSI 22.53 है, जो बताता है कि यह ओवरसोल्ड जोन में है और इसमें आगे उछाल आने की संभावना हो सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
