Nifty Outlook 10 Dec: निफ्टी में हुआ हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकडाउन, दबाव बरकरार, 25700 बना अहम सपोर्ट
लगातार बिकवाली के बीच निफ्टी 50-DMA पर टिके रहने में सफल रहा लेकिन ट्रेंड रिवर्सल के संकेत कमजोर हैं. एनालिस्ट्स के मुताबिक, 26,000–26,100 पर मजबूत रेजिस्टेंस और 25,700 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट के कारण बाजार रेंज-बाउंड रहने की संभावना है. 26,000 के ऊपर मजबूती और 25,700 के नीचे कमजोरी इंडेक्स की अगली दिशा तय करेगी.
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को दबाव में रहा और लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक्निकल इंडिकेटर बताते हैं कि फिलहाल निफ्टी रेंज-बाउंड और कमजोर रुझान में बना रह सकता है. एनालिस्ट्स ने बुधवार को लेकर कहा कि निफ्टी अभी कमजोर लेकिन सपोर्टेड स्थिति में है. 26,000 के ऊपर मजबूती और 25,700 के नीचे कमजोरी इंडेक्स की अगली दिशा तय करेगी. फिलहाल बाजार में रेंज-बाउंड और स्टॉक-स्पेसिफिक रणनीति अपनाना ही बेहतर विकल्प माना जा रहा है.
50-DMA पर सपोर्ट लेकिन ट्रेंड रिवर्सल के संकेत कमजोर
SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेचा के अनुसार, निफ्टी ने मंगलवार को मिड-टर्म एवरेज से हल्की बढ़त जरूर दिखायी, लेकिन यह उतनी मजबूत नहीं थी कि ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि हो सके. निफ्टी लगातार लोअर हाई बना रहा है, जबकि पिछले सपोर्ट लेवल अब तत्काल रेजिस्टेंस में बदल गए हैं. इंडेक्स एक बार फिर 50-DMA के पास सपोर्ट ले रहा है- जो ऐतिहासिक रूप से बाउंस बैक के लिए अहम स्तर माना जाता है. उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी ने हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकडाउन दिया है, जिससे शॉर्ट-टर्म कमजोरी बनी हुई है. ऊपर की ओर 26,000–26,100 मुख्य बाधा हैं, जबकि नीचे 25,700 महत्वपूर्ण मेकर-ऑर-ब्रेकर लेवल है. इस दायरे में रहने पर बाजार में चॉपी और रेंज-बाउंड ट्रेडिंग जारी रहने की संभावना है.
मोमेंटम और डेरिवेटिव डेटा भी सतर्कता के संकेत
धमेचा के मुताबिक, 14-Day RSI 40 के नीचे बना हुआ है, जो कमजोर मोमेंटम और राहत रैली के फेल होने का संकेत देता है. 26,000 स्ट्राइक पर 78.82 लाख कॉल ओपन इंटरेस्ट है यानी मजबूत रेजिस्टेंस है. 25,500 स्ट्राइक पर 51.03 लाख पुट OI हैं जो मजबूत सपोर्ट हैं. पुट कॉल रेशियो बढ़कर 0.67 होने से बाजार में सतर्कता बढ़ी है और डिफेंसिव पोजिशनिंग हावी है.
निफ्टी के लेवल
HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह के मुताबिक, निफ्टी ने ठीक 50-DEMA (25,728) पर सपोर्ट लिया और वहीं से रिकवरी की. लेकिन 5, 10 और 20 DEMA के नीचे ट्रेडिंग शॉर्ट-टर्म कमजोरी की ओर इशारा करती है. आने वाले सत्रों में रेजिस्टेंस 25,950-26,000, मजबूत बाधा 26,202 और सपोर्ट 25,728 पर दिख रहा है.
25,700–26,000 की रेंज में कंसॉलिडेशन
Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि बाजार की चाल फेड नीति के पहले कमजोर और अनिश्चित है. ट्रेंडलाइन ब्रेक और 20-DEMA के नीचे आना कमजोरी दर्शाता है, लेकिन 50-DEMA और 61.8% रिट्रेसमेंट लेवल पर सपोर्ट ने बिकवाली को सीमित किया. अगले कुछ सत्रों में 25,700–26,000 की रेंज में कंसॉलिडेशन की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 25,700 के नीचे ब्रेकडाउन होने पर बड़ी गिरावट की आशंका है और 26,000 के ऊपर मजबूत क्लोजिंग से 26,200–26,300 तक तेजी संभव है.
मिडकैप और स्मॉलकैप
भोसले के मुताबिक, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बुलिश हैमर पैटर्न दिखा है, जो शॉर्ट-टर्म राहत का संकेत दे सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इंडोसोलर समेत 4 कंपनियों ने 5 वर्षों में 90% तक घटाया अपना कर्ज, ROE व ROCE भी बेहतर, शेयरों पर रखें नजर
Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हावी रही बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद
Shriram Pistons पर लगाएं दांव, Emkay का बड़ा दावा- Antolin India डील से 63% तक भागेगा स्टॉक
