Nifty Outlook Jan 22: डेली चार्ट पर बनी स्पिनिंग बॉटम कैंडल, एक्सपर्ट बोले- अब 200 DMA पर रहेगी नजर
निफ्टी बुधवार को 75 अंक गिरकर 25,157.50 पर बंद हुआ जो 200-DMA के पास बना रहा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में वोलैटिलिटी ऊंची रहेगी. 25,125 के नीचे फिसलने पर गिरावट बढ़ सकती है, जबकि 25,200–25,300 मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा. एक्सपर्ट्स ने 22 जनवरी के निफ्टी आउटलुक को लेकर कहा है कि फिलहाल ट्रेडर्स को अत्यधिक जोखिम लेने से बचना चाहिए.
बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. निफ्टी 75 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 25,157.50 के स्तर पर बंद हुआ. दिनभर की ट्रेडिंग में बाजार पर दबाव दिखा. हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी भी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल बाजार निर्णायक मोड़ पर है और आने वाले सत्रों में वोलैटिलिटी हाई रह सकती है. एक्सपर्ट्स ने 22 जनवरी के निफ्टी आउटलुक को लेकर कहा है कि फिलहाल ट्रेडर्स को अत्यधिक जोखिम लेने से बचना चाहिए और साफ ट्रेंड बनने का इंतजार करना बेहतर होगा.
डेली चार्ट पर बनी स्पिनिंग बॉटम कैंडल
एंजल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि निफ्टी ने एक बार फिर गैप-डाउन ओपनिंग के साथ सत्र की शुरुआत की और शुरुआती घंटों में बिकवाली तेज हो गई. इससे इंडेक्स फिसलकर करीब 24,900 के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, दूसरे हाफ में कुछ रिकवरी आई और निफ्टी 25,300 जोन की ओर लौटा लेकिन हाई स्तरों पर दबाव बना रहा. उन्होंने बताया कि निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में गिरा है और अब अपने लॉन्ग टर्म 200-DMA के ठीक ऊपर ट्रेड कर रहा है. डेली चार्ट पर बनी स्पिनिंग बॉटम कैंडल अनिश्चितता को दर्शाती है. भोसले के मुताबिक, जब तक कोई साफ बुलिश रिवर्सल नहीं दिखता है, तब तक आगे गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. निचले स्तर पर 24,900–24,800 जोन सपोर्ट की तरह काम कर सकता है जबकि ऊपर की ओर 25,300 एक मजबूत रुकावट है.
24,800 तक जा सकती है गिरावट
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, निफ्टी ने एक हाई-वेव कैंडल बनाई है जिसमें लोअर हाई और लोअर लो दिख रहा है. इससे मौजूदा डाउनट्रेंड और करेक्शन के जारी रहने के संकेत मिलते हैं. सत्र के दौरान निफ्टी 25,000 के नीचे फिसलकर 24,919.8 तक गया, लेकिन ओवरसोल्ड जोन में पहुंचने के बाद रिकवरी दिखी. इसके बावजूद इंडेक्स 200-डे EMA (करीब 25,161) के आसपास बंद हुआ. ब्रोकिंग फर्म के अनुसार, अगर निफ्टी 200-DMA के नीचे बंद होता है तो गिरावट बढ़कर 24,800 तक जा सकती है. वहीं, ऊपर की ओर 25,200 और उसके बाद 25,500 बड़े रेजिस्टेंस होंगे.
25,200 बड़ा रेजिस्टेंस
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे ने कहा कि निफ्टी कई हफ्तों बाद पहली बार इंट्राडे आधार पर 200-DMA के नीचे गया है. आमतौर पर जब 200-DMA को चुनौती मिलती है तो बाजार में हलचल बढ़ जाती है. उनके मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में बाजार काफी वोलैटाइल रह सकता है. निचले स्तर पर 25,125 अहम सपोर्ट है, इसके नीचे निर्णायक गिरावट बाजार में घबराहट बढ़ा सकती है. वहीं, क्लोजिंग के आधार पर 25,200 एक बड़ा रेजिस्टेंस बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें: TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर लुढ़का, नए 52-वीक लो पर पहुंचा, दो दिन में 6% से ज्यादा टूटा, ये रही वजह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: BSE पर 900 स्टॉक्स 52 वीक के लो पर… निवेशकों ने गंवाए 2 लाख करोड़; बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर लुढ़का, नए 52-वीक लो पर पहुंचा, दो दिन में 6% से ज्यादा टूटा, ये रही वजह
सोना चमका पर गर्दिश में ये ज्वेलरी स्टॉक, 19 महीने के लो पर पहुंचा Kalyan Jewellers का शेयर, 1 दिन में 14% टूटा
