फीकी लिस्टिंग के बाद नहीं रुक रही इस शेयर में तेजी, 20 दिन में दिया 40 फीसदी रिटर्न
Niva Bupa Health Insurance के फीकी लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है. आज इसके शेयरों ने 11.2 फीसदी की बढ़त के साथ 109.34 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड हाई बनाया. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.

Niva Bupa Health Insurance के शेयर ने आज, 5 दिसंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दिखाई है. आज इसके शेयरों ने 11.2 फीसदी की बढ़त के साथ 109.34 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड हाई बना दिया. हालांकि, अभी इसमें हल्की मुनाफावसूली देखी जा रही है. लिस्टिंग के बाद इसमें 40 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए आपको इस तेजी की वजह बताते हैं.
क्या है तेजी की वजह?
इस उछाल के पीछे मुख्य कारण स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर GST की दर में कटौती की संभावना है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि अगर जीएसटी काउंसिल स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए GST दरों में कटौती की सिफारिश करती है, तो पॉलिसी होल्डर्स के लिए बीमा की लागत कम हो सकती है. जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.
Niva Bupa Health Insurance IPO की फीकी हुई थी लिस्टिंग
निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Share Listing) के शेयर 5.59 फीसदी के साथ एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे. NSE पर निवा बुपा के शेयर 74 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले 5.59 फीसदी के प्रीमियम के साथ 78.14 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. इसके IPO के लिए 70 से 74 रुपये प्राइस बैंड रखा गया था. जो 7 नवंबर से 11 नवंबर के बीच खुला था.
Niva Bupa Health Insurance के शेयरों का प्रदर्शन
Niva Bupa Health Insurance के फीकी लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है. इसके शेयर आज (5 दिसंबर, 10 बजे के आस-पास) 104 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. आज इसके शेयरों ने 109.34 रुपये का हाई लगाया. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को हुई थी. उसके बाद से इसमें 40 फीसदी तक की तेजी देखी गई है.
क्या करती है कंपनी?
इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. Niva Bupa Health Insurance, बुपा समूह और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बीमा की सेवा देती है. यह अपने निवा बुपा हेल्थ मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को एक व्यापक स्वास्थ्य इकोसिस्टम और सेवा क्षमताओं तक पहुंच मुहैया कराता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 82 अंक फिसला, फार्मा शेयरों में बिकवाली, ऑटो स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार

इस डिफेंस स्टॉक में तूफानी तेजी, 80.90 करोड़ जुटाने का ऐलान, मौजूदा निवेशकों के लिए मौका!

इस कंपनी ने Q4 में 116 फीसदी मुनाफा बढ़ाया, शेयर भाव 15 रुपये से कम, लगा अपर सर्किट
