NTPC के शेयरों को खरीदने का क्या यही है सही समय? एक्सपर्ट ने कहा- इतने रुपये पर लगाएं स्टॉपलॉस
बीते दिन एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. यह स्टॉक 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 367 रुपये के लेवल बंद हुआ था. ऐसे में अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या एनटीपीसी के शेयरों में खरीदारी के लिए क्या ये सही समय है.
 
 
            NTPC Share Price: एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन का इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार से निवेश के लिए ओपन हो चुका है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या एनटीपीसी के शेयरों पर अभी भी दांव लगाया जा सकता है. बीते दिन एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. यह स्टॉक 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 367 रुपये के लेवल बंद हुआ था. ऐसे में अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या एनटीपीसी के शेयरों में खरीदारी के लिए क्या ये सही समय है या फिर जिनके पास है, वो बेचकर निकल जाएं. आइए एनटीपीसी के स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की राय लेते हैं.
NTPC के शेयर खरीदें या बेचें
एनटीपीसी के शेयरों पर Hem सिक्योरिटीज की आस्था जैन ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अभी इस स्टॉक में खरीदारी नहीं करनी चाहिए. अगर ये 385 रुपये के ऊपर जाता है, तो फिर खरीदारी को लेकर इसकी डिटेल्स को देखना होगा. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का मुख्य आकर्षण एनटीपीसी ग्रीन था. अब इसका भी आईपीओ आ चुका है. इसलिए निवेशकों का आकर्षण भी इस इश्यू की तरफ देखने को मिल रहा है. इसलिए देखने वाली बात होगी अब एनटीपीसी के शेयर कैसे कारोबार करते हैं. अगर जिन लोगों ने एनटीपीसी के शेयर खरीदे हैं. वो 340 रुपये के लेवल पर इसे होल्ड कर सकते हैं.
एक साल में 46 फीसदी का रिटर्न
मंगलवार को एनटीपीसी के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि, स्टॉक अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सका, लेकिन बड़ी बात यह रही कि ये हरे निशान में क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 3.29 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में ये स्टॉक 13 फीसदी से अधिक टूटा है. हालांकि, पिछले एक साल में एनटीपीसी के शेयरों ने 46 फीसदी से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 448.45 और लो लेवल 247.30 रुपये है.
NTPC Green IPO का पहले दिन का हाल
पहले ही दिन NTPC Green IPO को रिटेल कैटेगरी में ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में इसे 146% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं, कंपनी पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से 3,960 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. फिलहाल, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में सबसे कम सब्सक्रिप्शन हुआ है.
इस कैटेगरी में 24.44 करोड़ शेयर का कोटा रखा गया है, जिनमें से मंगलवार को सिर्फ 87 हजार का बिडिंग ऑर्डर मिला है. एंकर इन्वेटर्स को मिलाकर आईपीओ को पहले दिन 68 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं एंकर इन्वेस्टर्स को हटाकर करीब 36 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories
 
                                इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!
 
                                5 साल में 886% भागा ये शेयर, अब कंपनी बांटेगी डिविडेंड, नई सब्सिडियरी का भी प्लान, स्टॉक पर रखें नजर
 
                                Dr Reddy’s को मिला नोटिस, बिखरे किसी और कंपनी के शेयर, क्या है कनेक्शन; इस दिग्गज का फंसा दांव!
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    