20 जनवरी को इन 133 शेयरों ने निवेशकों को सबसे ज्यादा किया ‘बर्बाद’, भर-भराकर टूटे, देखें पूरी लिस्ट

20 जनवरी को शेयर बाजार में भारी गिरवाट हुई. इस दौरान सेंसेक्स के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए जिससे निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए. हम आपको 133 ऐसे शेयरों की लिस्ट बता रहे हैं जिसने निवेशकों को सबसे अधिक बर्बाद किया.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: Money9live

20 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स 1.28 फीसदी गिरकर 82,180.47 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 1.38 फीसदी टूटकर 25,232.50 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में बिकवाली इतनी व्यापक रही कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ HDFC Bank ऐसा शेयर रहा, जिसमें 0.38 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी 50 के अधिकतर शेयर लाल निशान में बंद हुए. खास तौर पर Adani Enterprises, Bajaj Finance, Jio Financial Services, Eternal और Coal India निफ्टी के टॉप लूजर रहे. इन शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली, जिसने इंडेक्स पर अतिरिक्त दबाव बनाया. इस गिरावट के चलते निवेशकों के 9.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्वाहा हो गए. आइये जानते हैं कि किन शेयरों ने निवेशकों को सबसे ज्यादा बर्बाद किया.

सेंसेक्स के शेयर धड़ाम

इटरनल के शेयर में सबसे अधिक 4.02% की गिरावट हुई.

शेयर का नामगिरावट (%)
SBIN-0.10%
ICICI Bank-0.32%
Kotak Bank-0.69%
BEL-0.93%
Bharti Airtel-0.96%
Axis Bank-1.11%
Power Grid-1.24%
Infosys-1.35%
NTPC-1.38%
Reliance Industries-1.40%
HCL Tech-1.48%
Hindustan Unilever-1.52%
L&T-1.54%
Titan-1.67%
TCS-1.74%
Maruti Suzuki-1.85%
ITC-1.95%
UltraTech Cement-1.96%
Tech Mahindra-2.32%
Adani Ports-2.40%
Tata Steel-2.50%
Asian Paints-2.75%
M&M-2.83%
Trent-2.89%
IndiGo-3.04%
Bajaj Finserv-3.05%
Sun Pharma-3.68%
Bajaj Finance-3.88%
Eternal-4.02%

निफ्टी टॉप लूजर्स | 20 जनवरी 2026

शेयर (Symbol)LTP (₹)बदलाव (₹)% बदलाववॉल्यूम (लाख)वैल्यू (₹ करोड़)
ADANIENT2,050.00-84.60-3.96%11.61242.47
BAJFINANCE931.75-37.70-3.89%90.01849.63
JIOFIN265.40-10.25-3.72%187.51505.74
ETERNAL271.25-10.10-3.59%836.812,284.08
COALINDIA416.00-14.15-3.29%67.68285.13

इन शेयरों में लगा लोअर सर्किट

शेयर का नामLTP (₹)% बदलाव
APOLLO227.40-4.99%
SMLMAH3,976.10-5.00%
AXISCADES1,178.10-5.00%
EMBDL63.04-4.99%
SILVERTUC1,522.10-5.00%
GKENERGY131.24-4.95%
STALLION204.86-5.00%
MCLOUD22.39-2.99%
FLYSBS401.40-4.99%
TAC642.25-9.95%
TEMBO558.00-3.76%
TAKE41.00-2.96%
BUILDPRO691.35-5.00%
MIRCELECTR31.01-4.99%
AIMTRON772.00-3.77%
IBULLSLTD12.55-5.00%
WAAREEINDO421.15-5.00%
KRISHPP99.00-9.63%
VENUSREM722.50-5.00%
MEGASOFT173.45-5.00%
NURECA310.55-4.99%
GANESHIN89.35-5.00%
DHARAN0.200.00%
INTENTECH101.76-9.99%
PANACHE279.80-1.93%
OSELDEVICE475.95-4.99%
TECHLABS264.70-4.99%
ALMONDZ13.22-17.94%
SUNLITE350.55-5.00%
KAVDEFENCE59.70-5.00%
UNIHEALTH277.40-5.00%
BFUTILITIE541.00-4.92%
GICL41.00-3.19%
AAATECH112.74-5.00%
SEJALLTD726.20-4.74%
EXCEL1.27-1.55%
KCK21.95+2.09%
SOCL35.50-9.90%
TERASOFT379.95-4.99%
MANOMAY220.85+0.39%
VIESL233.65-4.98%
GRAPHISAD47.90-0.52%
PARIN631.50+4.04%
DENEERS147.55-4.99%
HARDWYN17.10-1.33%
SYSTANGO275.00-4.55%
KDL163.90-4.99%
A2ZINFRA13.93-3.47%
RCOM1.01-1.94%
CCCL16.79-4.11%
MAXVOLT382.80-4.99%
PIGL103.35-4.99%
NIRMAN49.50-4.99%
ESSARSHPNG23.80-4.99%
SUMEETINDS27.42-4.99%
VIRINCHI20.13-4.96%
AKIKO233.00-2.92%
PSRAJ297.00-2.54%
TREJHARA204.94-3.80%
HITECHGEAR713.00-0.76%
PRAXIS8.18-1.33%
DESTINY113.00-4.64%
WOL3D117.35-4.98%
VHLTD137.89-0.15%
AURIGROW0.57-5.00%
VIJIFIN2.66-5.00%
GOYALALUM7.46-4.97%
DRONE54.70-4.95%
TICL22.80-3.10%
LATTEYS21.92-4.98%
VICTORYEV28.15-4.90%
S&SPOWER270.00-3.57%
ARHAM134.95-2.21%
FLEXITUFF10.60-4.93%
SCML120.30-4.98%
VCL2.11-4.95%
TRU7.54-2.71%
GCSL293.75-5.00%
EXIMROUTES207.45-4.99%
VELS52.75-4.95%
PRAENG23.00-5.00%
GRCL337.25-5.00%
GAYAHWS2.46-4.65%
TANKUP666.95-5.00%
SADBHAV6.81-4.89%
KARNIKA118.00-1.71%
MASTER324.90+4.81%
SETCO12.97-4.98%
FMNL7.89-4.94%
VR178.20-10.00%
SPECTSTM76.35-4.98%
SHRENIK0.39-2.50%
NOIDATOLL3.60-2.96%
TARAPUR26.01-4.97%
HBSL67.79+0.30%
COMMITTED192.00-3.57%
DIL1.46-3.95%
ROCKINGDCE206.00+0.66%
ASPIRE15.50-4.90%

Latest Stories

बाजार में जारी गिरावट के बीच खोज रहे हैं कमाई का मौका! एनालिस्ट ने कहा- 21 जनवरी को इन 3 शेयरों में लगाए पैसा

20 जनवरी को शेयर बाजार का ‘काला’ दिन बनाने वाले ये हैं 5 ‘गुनहगार’ स्टॉक्स, एक झटके में डुबो दिए ₹80500 करोड़

चांदी के कारोबार वाली कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, कमाया बंपर मुनाफा; जोरदार उछल सकता है स्टॉक

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के बीच इन 4 स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, सब में लगा अपर सर्किट, देखें लिस्ट

Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस

20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश