कंपनी के एक ऐलान से गोली की रफ्तार से भागा ये छुटकू शेयर, एक दिन में लगाई 5% से ज्यादा की छलांग
5 रुपये से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक रजनीश वेलनेस ने 15 अक्टूबर को शानदार प्रदर्शन किया. इसमें एक दिन में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. कंपनी ने अपने बिजनेस के विस्तार की प्लानिंग शेयर की, जिसकी वजह से इस शेयर ने रफ्तार पकड़ी.

पेनी स्टॉक से मार्केट में कमाई करने वालों के लिए रजनीश वेलनेस नाम का स्टॉक मंगलवार को फायदे का सौदा साबित हुआ. 5 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक ने एक दिन में 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई. नतीजतन यह छुटकू शेयर बढ़कर दिन के अपने उच्चतम स्तर 3.07 रुपये पर पहुंच गया. स्टॉक में आए इस जबरदस्त उछाल की वजह कंपनी की ओर से की गई एक घोषणा है, जिसमें उसने बताया कि वह 20 नए दवा डिस्काउंट आउटलेट खोलेगी.
कंपनी के नए प्रोजेक्ट के विस्तार की खबर फैलते ही निवेशक झोला भरके इस स्टॉक को खरीदने लगे. 15 अक्टूबर को दोपहर 2:39 बजे रजनीश वेलनेस का शेयर मूल्य 4.12 प्रतिशत बढ़कर 3.03 रुपये पर हरे रंग में कारोबार कर रहा था. शेयर इंट्रा-डे सौदों में 5.5 प्रतिशत बढ़कर दिन के उच्च स्तर 3.07 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 232.85 करोड़ रुपये हो गया है.
क्या है कंपनी का प्लान?
रजनीश वेलनेस ने खुद को किफायती स्वास्थ्य सेवा बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. उसका आगे का प्लान कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाना और तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाने की है. 2015 में स्थापित रजनीश वेलनेस यौन स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल सहित कई क्षेत्रों में काम करता है. कंपनी की रणनीति के तहत वह प्रत्येक नए आउटलेट से सालाना 15 करोड़ से 20 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगा रही है. इसमें 5 से 9 प्रतिशत के बीच लाभ मार्जिन का अनुमान है. नए आउटलेट से प्रभावी दवाओं और स्वास्थ्य सेवा उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. इन आउटलेट में कंपनी का इन-हाउस ब्रांड, प्लेविन भी शामिल होगा. इंडस्ट्री के पूर्वानुमानों के अनुसार 2029 तक कंपनी के 41.78 बिलियन डॉलर (₹53.13 लाख करोड़) तक पहुंचने की उम्मीद है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस Debt Free PSU Stock पर लगाएं दांव, 5% डिविडेंट यील्ड, Yes Securities ने दिया तगड़ा टारगेट

Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
