10 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, लगा अपर सर्किट, जानें क्यों आई तेजी
SRU स्टील्स लिमिटेड के शेयर में 9 दिसंबर को तेजी देखने को मिली. स्टॉक 5 फीसदी तक उछल गए. जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 8.07 रुपये पर पहुंच गई. तो किस वजह से स्टॉक में आई तेजी और कैसा रहा है अब तक इसका प्रदर्शन, आइए जानते हैं.

Penny Stock: SRU स्टील्स लिमिटेड के शेयर में 9 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 10 रुपये से कम कीमत वाला ये पेनी स्टॉक गुरुवार को लगभग 5 फीसदी तक उछल गया, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर अपने इंट्रा डे हाई 8.07 पर पहुंच गई. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट भी लग गया. शेयरों में आई इस तेजी से इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई.
क्यों आई शेयरों में तेजी?
SRU स्टील्स लिमिटेड के शेयरों यह उछाल इसलिए आया है क्योंकि कंपनी ने फंड जुटाने की प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा करने के लिए एक बोर्ड मीटिंग की घोषणा की है. यह बैठक 13 जनवरी 2025 को होनी है, जहां कंपनी अपने वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने के लिए विभिन्न फंड जुटाने की योजनाओं को मंजूरी दे सकती है. कंपनी ने यह जानकारी एक फाइलिंग में दी. कंपनी ने बताया कि वे फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स और दूसरी सिक्योरिटीज के जरिए पैसा जुटाने की योजना बना रही है. इसमें प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, राइट्स इश्यू, QIPs, ADRs, GDRs, FCCBs, या इनका मिश्रण शामिल हो सकता है.
इक्विटी शेयर्स जारी करने की प्लानिंग
SRU स्टील्स 47,951,400 इक्विटी शेयर्स जारी करने की योजना बना रही है, जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है, जिससे ₹47.95 करोड़ जुटाने की उम्मीद है. शेयरधारकों को मौजूदा हर एक शेयर के लिए चार शेयर्स मिलेंगे. मई 2023 में SRU स्टील्स ने 1:2 रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे, जिससे शेयरधारकों की मूल्य वृद्धि में मदद मिली थी.
शेयरों का कैसा रहा रुझान?
SRU स्टील्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹15.20 से 47 प्रतिशत नीचे है, जो सितंबर 2024 में देखा गया था. हालांकि, इसने अक्टूबर 2024 के निचले स्तर से 41 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. वार्षिक आधार पर इस शेयर में 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. मगर पिछले कुछ महीनों से इसमें सुधार देखने को मिल रहा है. दिसंबर और नवंबर 2024 में इसमें क्रमशः 12 और 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें: जेब में रखें पैसा! कल से खुल रहा इस आयुर्वेदिक कंपनी का IPO, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने Q1FY24 में ऑपरेशनल रेवेन्यू में 489.76 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो Q1FY23 में ₹1.55 करोड़ से बढ़कर Q1FY24 में ₹9.16 करोड़ हो गया. हालांकि, EBITDA में 8.87 प्रतिशत की कमी देखी गई, जो ₹0.12 करोड़ से घटकर ₹0.11 करोड़ हो गया लेकिन, कर के बाद लाभ यानी PAT में 103.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
क्या करती है कंपनी?
SRU स्टील्स, जो 1995 में SRU Knitters Limited के नाम से शुरू हुई थी, इसने 2010 में अपना नाम बदलकर SRU स्टील्स लिमिटेड कर लिया. यह कंपनी नई दिल्ली में स्थित है. यह स्टेनलेस स्टील उत्पादों जैसे माइल्ड स्टील, कार्बन आयरन स्टील, स्टील कोइल्स और शीट्स के कारोबार करती है. इसके अलावा कंपनी कंसाइनमेंट एजेंट के रूप में भी काम करती है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

Religare Enterprises जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, शेयर में दिख सकती है तेजी; 1 हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी
