20 रुपये से कम के पेनी स्‍टॉक में हलचल, Q1 रिजल्‍ट से पहले लुढ़के शेयर, 14 अगस्‍त को होगा अहम फैसला

फ्रोजन फूड प्रोसेस और मार्केटिंग करने वाली कंपनी हिमालय फूड इंटरनेश‍नल लिमिटेड के शेयरों में 11 अगस्‍त को गिरावट देखने को मिली, जिससे शेयर नीचे आ गए. इस फूड कंपनी के शेयराें में ये गिरावट इसके रिजल्‍ट से पहले देखने को मिली है.

himalaya food international के लुढ़के शेयर, बोर्ड मीटिंग पर नजर Image Credit: money9

Himalaya Food International Ltd share price: डिब्‍बाबंद और फ्रोजन फूड प्रोडक्‍ट के प्रोसेस और मार्केटिंग में महारथ रखने वाली कंपनी हिमालय फूड इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आजकल चर्चाओं में हैं. 20 रुपये से कम के इन पेनी स्‍टॉक में 11 अगस्‍त को गिरावट देखने को मिली. ये 0.61% फिसलकर 12.93 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. शेयरों में ये गिरावट Q1 रिजल्‍ट से पहले देखने को मिली. निवेशकों की नजर अब बोर्ड मीटिंग पर टिकी हुई हैं, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे.

Himalaya Food International Ltd की बोर्ड मीटिंग 14 अगस्त 2025 को होने वाली है. इसमें जून 2025 तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा, हाल ही में हुए राइट्स इश्यू से जुटाए गए फंड के इस्तेमाल पर अपडेट दिया जाएगा. कंपनी ने 43 करोड़ रुपये के वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) के लिए 17.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो कुल राशि का 50% है. इन मसलों के अलावा मीटिंग में अमेरिका की ओर से लगाए गए नए टैरिफ के निर्यात पर असर और उससे निपटने की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

इन मसलों पर भी होगी चर्चा

कंपनी प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव, कीमतों में समायोजन और अमेरिका के अलावा दूसरे बाजारों में विस्तार पर विचार कर रही है. साथ ही, रिटेल, QSR (क्विक सर्विस रेस्तरां), और संस्थागत सेगमेंट को टारगेट करने के लिए नई डोमेस्टिक मार्केटिंग टीम गठित करने की योजना बना रही है. इसके अलावा बोर्ड नई फ्रेंच फ्राइज प्रोडक्शन लाइन की स्थापना और कमीशनिंग के स्‍टेटस की समीक्षा करेगा.

शेयरों का प्रदर्शन

हिमालय फूड लिमिटेड के शेयरों की वर्तमान कीमत 12.93 रुपये है. इसके शेयरों का प्रदर्शन एक से लेकर 3 साल में अच्‍छा नहीं रहा है. हालांकि 5 साल में इसने 78 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: मौसम के मिजाज ने बिगाड़ा इन 2 मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स का खेल, 15 फीसदी तक टूट गए शेयर, निवेशकों को झटका

कंपनी के बारे में डिटेल

1992 में स्थापित, हिमालय फूड इंटरनेशनल लिमिटेड भारत में दो ISO 22000-सर्टिफाइड फैसिलिटीज से संचालित होती है. कंपनी “हिमालय फ्रेश” ब्रांड के तहत मशरूम और IQF (इंडिविजुअली क्विक फ्रोजन) रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स बनाती है, जिसमें चीज, मिठाइयां और ऐपेटाइजर्स शामिल हैं. ये प्रोडक्ट्स अमेरिका में निर्यात होने के साथ-साथ भारत में भी बिकते हैं. क्विक चिलिंग और फ्रीजिंग तकनीक से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को मेनटेन रखती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.