गोली की तरह भाग रहा 30 रुपये से सस्ता ये छुटकू शेयर, एक हफ्ते में 22% उछला, फिर लगा अपर सर्किट
30 रुपये से कम के पेनी स्टॉक Take Solutions Limited में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते से ये लगातार बढ़त दर्ज कर रहा है. 13 नवंबर को भी इसमें अपर सर्किट लगा. तो क्या है शेयरों में उछाल की वजह, कंपनी का कैसा है कारोबार, देखें पूरी डिटेल.
Penny Stock: लाइफ साइंसेज और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेक्टर में टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Take Solutions Limited के शेयर सुर्खियों में हैं. इसके शेयर लगातार फर्राटा भर रहे हैं. जिसके चलते 30 रुपये से कम का ये पेनी स्टॉक एक हफ्ते में 22 फीसदी तक उछल चुका है. गुरुवार, 13 नवंबर को भी इसमें जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी के सितंबर तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक 5% के अपर सर्किट पर पहुंच गया.
384 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Take Solutions के शेयर गुरुवार को 27.46 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुए, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस 26.16 रुपये से करीब 5% ज्यादा है. पिछले एक महीने में ये शेयर 47 % और पिछले छह महीनों में 224% का शानदार रिटर्न दिया है.
कैसा रहा Q2 FY26 रिजल्ट?
27 अक्टूबर 2025 को घोषित नतीजों में कंपनी ने Q2 FY26 में ऑपरेशंस से कोई रेवेन्यू दर्ज नहीं किया. यह स्थिति पिछली साल की समान तिमाही यानी Q2 FY25 जैसी ही रही. हालांकि Q1 FY26 में कंपनी ने 0.04 करोड़ रुपये का मामूली रेवेन्यू हासिल किया था. इसके बावजूद कंपनी ने Q2 FY26 में 6.29 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही के 1.58 करोड़ रुपये के नेट लॉस से बड़ा टर्नअराउंड है. वहीं Q1 FY26 के 0.91 करोड़ रुपये के नेट लॉस से भी कंपनी ने शानदार वापसी करते हुए इस बार पॉजिटिव प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी का यह मुनाफा मुख्य रूप से उसकी 100% सब्सिडियरी Ecron Acunova Limited (EAL) की डिस्कंटीन्यूड ऑपरेशंस से हुई कमाई के चलते आया है.
वित्तीय मजबूती और रिटर्न रेशियो
Take Solutions के ROCE और ROE क्रमशः 21.32% और 15.55% हैं. कंपनी का EPS (TTM) 0.27 रुपये है और यह पूरी तरह डेट-फ्री है. यह निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 1605% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू ने भी लगाई छलांग, रॉकेट की तरह भागा वॉटर मैनेजमेंट कंपनी का शेयर
कंपनी का कारोबार
2000 में स्थापित चेन्नई की ये कंपनी Take Solutions एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो लाइफ साइंसेज और सप्लाई चेन मैनेजमेंट क्षेत्रों में एंड-टू-एंड सर्विसेज देती है. कंपनी क्लिनिकल रिसर्च, जेनेरिक्स सपोर्ट, रेगुलेटरी फाइलिंग, फार्माकोविजिलेंस तथा सप्लाई चेन ऑटोमेशन का काम करती है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में वैश्विक फार्मा, बायोटेक, मेडिकल डिवाइस और जेनेरिक कंपनियां शामिल हैं. इसके ऑपरेशंस भारत, अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में फैले हुए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा गिर, IT और मेटल शेयर में भारी बिकवाली
अमेरिकी शेयर बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट, S&P 1.66% और Nasdaq 2.29% फिसला
ये डिफेंस कंपनी सेना के लिए बनाएगी INVAR मिसाइल, रक्षा मंत्रालय से मिला 2095 करोड़ का ठेका, शेयर पर रखें नजर
टेक्निकल्स से मिली ग्रीन सिग्नल! इन 4 शेयरों का RSI 30 से नीचे, स्टॉक कर सकते हैं तगड़ी रिकवरी
