100 रुपये से कम के ये 3 स्टॉक्स, नए साल में कर सकते हैं कमाल, फंडामेंटल मजबूत, अभी रेट भी कम

अगर आप नए साल 2026 में निवेश की योजना बना रहे है तो ये तीन कंपनियां बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. Sagility, NTPC Green Energy और BCL Industries ने पिछले तीन साल में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ, बेहतर प्रॉफिट मार्जिन और स्थिर बिजनेस मॉडल दिखाए है. इन कंपनियों का फाइनेंसियल प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है.

इन कंपनियों का फाइनेंसियल प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है.

Fundamentals Strong Stocks: अगर आप अगले साल 2026 में निवेश की योजना बना रहे है और कम कीमत वाले लेकिन मजबूत बिजनेस वाले स्टॉक्स की तलाश कर रहे है तो इस समय मार्केट में कुछ पेनी स्टॉक्स मौजूद हैं आपके पोर्टफोलियो के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकते है. आमतौर पर पेनी स्टॉक्स रिस्क वाले माने जाते है लेकिन इनमें से कुछ कंपनियां मजबूत फाइनेंस, स्थिर बिजनेस मॉडल और लगातार ग्रोथ दिखा रही है. ऐसे स्टॉक्स आने वाले साल में बेहतर रिटर्न दे सकते है. नीचे तीन ऐसे फंडामेंटल मजबूत स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जिन्हें 2026 वाचलिस्ट में शामिल किया जा सकता है.

Sagility Ltd

Sagility हेल्थकेयर सेक्टर में बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट और रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट सेवाएं देती है. कंपनी के क्लाइंट अधिकतर अमेरिका के पेयर्स और प्रोवाइडर्स है. FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 17 से ज्यादा बढ़ी है जबकि नेट प्रॉफिट में 37 की तेजी देखी गई. कंपनी ने तीन साल में लगातार बेहतर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिया है. नेट डेट भी घटकर 10.4 अरब रु रह गया है जो कंपनी की मजबूत स्थिति दिखाता है.बुधवार को इसके शेयर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

वर्षराजस्व (करोड़ रुपये में)राजस्व वृद्धि (%)शुद्ध लाभ (करोड़ रुपये में)शुद्ध लाभ मार्जिन (%)रिटर्न ऑन इक्विटी (%)रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (%)
202342,1841,4363.421.9
202447,53612.72,2834.83.55.3
202555,69917.25,3919.76.610.1

NTPC Green Energy

NTPC Green Energy देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी NTPC की सब्सिडियरी है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी के पास सोलर और विंड दोनों सेगमेंट की बड़ी परियोजनाएं है. FY25 में कंपनी की रेवेन्यू में 12.6 और नेट प्रॉफिट में 38 की बढ़त हुई है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम में भी तेजी से विस्तार कर रही है. आने वाले सालो में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ के साथ यह स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.बुधवार को इसके शेयर 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

वर्षराजस्व (करोड़ रुपये में)राजस्व वृद्धि (%)शुद्ध लाभ (करोड़ रुपये में)शुद्ध लाभ मार्जिन (%)रिटर्न ऑन इक्विटी (%)रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (%)
20231,6971,712100.93.51
202419,6261,056.603,42917.55.56.4
202522,09612.64,74121.52.64

BCL Industries

BCL Industries एथनॉल, बायोफ्यूल और खाद्य तेल के कारोबार में सक्रिय है. कंपनी ने FY25 में रेवेन्यू में 32 और नेट प्रॉफिट में 7 से ज्यादा ग्रोथ दिखाई है. कंपनी की डिस्टिलरीज एडवांस टेक्नोलॉजी और एनर्जी एफिशिएंट प्रोसेस पर चलती है. पिछले तीन साल में कंपनी ने लगातार मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ दी है और इसका डेट टू इक्विटी रेशियों काफी कम है. आने वाले समय में एथनॉल की बढ़ती मांग से कंपनी को फायदा मिल सकता है. बुधवार को इसके शेयर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- रुपए में जोरदार गिरावट, बाजार की कमजोर शुरुआत! निफ्टी 26000 के नीचे, फार्मा-मेटल शेयरों में तेजी

निवेश के लिए यह स्टॉक्स क्यों है सही

इन चारों कंपनियों ने पिछले तीन साल में मजबूत फाइनेंस, लगातार बढ़ती रेवेन्यू और स्थिर बिजनेस मॉडल दिखाया है. इनमे ग्रोथ की संभावनाएं भी काफी अधिक है. कम कीमत में फंडामेंटली मजबूत स्टॉक्स तलाश रहे निवेशक 2026 के लिए इन कंपनियों को अपनी वाचलिस्ट में शामिल कर सकते है.

वर्षराजस्व (करोड़ रुपये में)राजस्व वृद्धि (%)शुद्ध लाभ (करोड़ रुपये में)शुद्ध लाभ मार्जिन (%)रिटर्न ऑन इक्विटी (%)रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (%)
202318,1676443.514.915.9
202420,57813.39594.715.218.5
202527,20732.21,0283.812.815.8

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.