सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना PNC इंफ्राटेक का शेयर, 5% उछला, एक साल में दिया 132% रिटर्न
pnc infra को पावर कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है, इस खबर के चलते 17 जुलाई को इसके शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी तक उछल गए. तो क्या है प्रोजेक्ट, कितने में हुई डील, क्या है प्लानिंग जानें पूरी डिटेल.
PNC Infratech के शेयरों में 17 जुलाई यानी गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 5% उछलकर 327 रुपये पर पहुंच गए. इस उछाल की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है, जो उसे सरकारी कंपनी NHPC लिमिटेड से मिला है. इस खबर से निवेशकों में काफी उत्साह है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे ये ऑर्डर एनएचपीसी की ओर से सोलर प्रोजेक्ट के लिए जारी किए टेंडर में सबसे कम बोली लगाने पर मिला है.
कंपनी का कहना है कि उसने NHPC के 1,200 MW ISTS कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट्स और 600 MW/2400 MWh एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) के टेंडर में अहम हिस्सेदारी हासिल की है. यह कॉन्ट्रैक्ट टैरिफ-बेस्ड कम्पटीटिव बिडिंग (TBCB) प्रक्रिया के तहत 3.13 रुपये प्रति kWh की बोली पर मिला है. इस टेंडर के तहत PNC इन्फ्राटेक को 300 MW सोलर प्रोजेक्ट और 150 MW/600 MWh एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को डेपलप करने का ठेका मिला है, जिसे भारत में ही बनाया जाएगा. डील के तहत प्रोजेक्ट पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन होने के 24 महीनों में आपूर्ति शुरू होगी, PPA की अवधि 25 साल होगी.
कंपनी को होगा फायदा
इस बड़े ऑर्डर के मिलने से PNC इन्फ्राटेक के लिए क्लीन एनर्जी क्षेत्र में एक और उपलब्धि है, क्यों कि इससे कंपनी को देश की रिन्युबल एनर्जी क्षमता विस्तार की रफ्तार में खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा. वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 5,513 करोड़ रुपये रहा, वहीं वित्त वर्ष 2025 के लिए EBITDA 1,049 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: सरपट भाग रहा कॉपर, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, क्या इन 3 कंपनियों के लिए बनेगा सोना
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
PNC इन्फ्राटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 530 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 240 रुपये है. बीते एक महीने में इसके शेयरों में 8.10% का उछाल देखने को मिला है, वहीं 5 साल में इसने 132 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.