मुनाफा, रेवेन्यू और नेट इनकम में 30% से ज्यादा की बढ़त, इस PSU स्टॉक ने 3 साल में दिया 173% रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं?

एक सरकारी कंपनी के ताजा आंकड़े निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. कमाई, आय और बैलेंस शीट में मजबूत सुधार के संकेत मिले हैं. लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देने के बाद यह स्टॉक फिर से चर्चा में आ गया है.

IREDA Image Credit: freepik, canva

IREDA Q3 results: सरकारी नवीकरणीय ऊर्जा फाइनेंसर Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा, आय और बैलेंस शीट, तीनों स्तरों पर सुधार दिखा है. हालांकि, अच्छे नतीजों के बावजूद शेयर बाजार में निवेशकों की प्रतिक्रिया थोड़ी सतर्क नजर आई और स्टॉक में गिरावट देखने को मिली.

मुनाफे में 37% की तेज बढ़त

Q3 FY26 में IREDA का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.5 फीसदी बढ़कर 584.9 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 425.4 करोड़ रुपये था. यह बढ़त दिखाती है कि कंपनी की कोर लेंडिंग एक्टिविटी मजबूत बनी हुई है.

कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली. दिसंबर तिमाही में NII 34.8 फीसदी बढ़कर 897.5 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 665.8 करोड़ रुपये थी. इसका मतलब है कि IREDA ने ब्याज कमाई और लागत के बीच संतुलन बेहतर किया है.

रेवेन्यू में 25% की ग्रोथ

कुल परिचालन आय भी इस तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 2,130 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 1,698 करोड़ रुपये था. बढ़ती रेवेन्यू से यह साफ है कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में फंड की मांग लगातार बनी हुई है. कंपनी के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है.

  • IREDA ने अपने खराब कर्ज यानी NPAs को भी नियंत्रित किया है. दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA घटकर 3.75 फीसदी रह गया, जो सितंबर तिमाही में 3.97 फीसदी था.
  • नेट NPA में सुधार और ज्यादा साफ दिखा, जो 1.97 फीसदी से घटकर 1.68 फीसदी पर आ गया. रुपये के हिसाब से देखें तो नेट NPA 1,448 करोड़ रुपये रहा, जिससे निवेशकों को एसेट क्वालिटी को लेकर राहत मिली है.

लोन बुक और नेटवर्थ में तेज विस्तार

कंपनी का लोन बुक तेजी से बढ़ रहा है. 31 दिसंबर 2025 तक IREDA का कुल लोन बुक 87,975 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो सालाना आधार पर करीब 28 फीसदी की ग्रोथ है. वहीं, कंपनी की नेटवर्थ भी 38 फीसदी बढ़कर 13,537 करोड़ रुपये हो गई. इस मजबूती में चालू वित्त वर्ष में जुटाए गए 2,005.9 करोड़ रुपये के QIP फंड का भी बड़ा योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें: BEL समेत इन 3 ड्रोन बनाने वाली कंपनियों पर रखें नजर, 1175% रिटर्न, कर्ज जीरो, ड्रोन शक्ति मिशन से मिलेगी जान

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

शुक्रवार को IREDA का शेयर 3.19 फीसदी गिरकर 136.65 रुपये पर बंद हुआ. अच्छे नतीजों के बावजूद मुनाफावसूली के चलते शेयर पर दबाव दिखा. हांलाकि नवंबर 2023 में लिस्ट हुई इस कंपनी ने अबतक 173 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह रिटर्न एक पीएसयू कंपनी के लिहाज से अच्छा माना जाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.